सब-इंस्पेक्टर ने दहेज में दी गई 10 लाख रुपये की रकम लौटा दी। छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस में तैनात नितेश चौधरी ने शादी समारोह के दौरान यह साहसिक फैसला लिया और 1 रुपये में शादी करने को राजी हो गए।
दूल्हे ने पेश की मिसाल : ससुर की आंखों से छलक आए खुशी के आंसू, आप भी करेंगे तारीफ
Jan 19, 2025 20:05
Jan 19, 2025 20:05
मोटी शगुन राशि ठुकराई
दहेज प्रथा के खिलाफ ये अनूठी मिसाल यूपी के मुजफ्फरनगर से है, जहां एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने दहेज में दी गई दस लाख की राशि को वापस लौटा दिया। छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस में तैनात नितेश चौधरी ने लग्न की रस्म के दौरान यह साहसिक निर्णय लिया और एक रुपये में रिश्ता करना स्वीकार किया।
समाज में एक नई मिसाल
मुजफ्फरनगर के मांडी गांव के रहने वाले नितेश चौधरी की शादी बागपत के तमेलागढ़ी गांव की पारुल से हुई है। यह वाकया पारुल के पिता संजीव छिल्लर द्वारा आयोजित लग्न की रस्म में हुआ, जहां दूल्हे ने समाज में एक नई मिसाल कायम की।
लग्न की रस्म के दौरान, जब लड़की पक्ष ने दस लाख रुपये की राशि भेंट की, तो नितेश ने तुरंत इसे वापस करने का फैसला किया। उनके इस निर्णय ने उपस्थित सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया और वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।
दहेज विरोधी कदम की सराहना
इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगों ने नितेश के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें देवेंद्र सिंह, रुकुमपाल यादव, प्रधान राजीव कुमार सुरेश, ऋषिपाल, सुरेंद्र और गुलाब शामिल थे। बागपत से लेकर मुजफ्फरनगर तक के ग्रामीणों ने इस दहेज विरोधी कदम की सराहना की।
Also Read
19 Jan 2025 06:15 PM
साइबर ठगों ने अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामले में मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी (डीएम) उमेश कुमार मिश्रा के नाम पर एक धोखाधड़ी का प्रयास किया गया... और पढ़ें