शादी में युवक की गोली मारकर हत्या : शराब न लाने पर हुआ विवाद,दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

शराब न लाने पर हुआ विवाद,दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
UPT | पुलिस गिरप्त में आरोपी

Nov 19, 2024 20:41

मथुरा में एक शादी समारोह के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो प्रमुख आरोपी अभी भी फरार हैं...

Nov 19, 2024 20:41

Mathura News : मथुरा में एक शादी समारोह के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो प्रमुख आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। थाना गोविंद नगर क्षेत्र स्थित लोटस गार्डन की पार्किंग में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने चांदी कारोबारी और उनके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शुभम अग्रवाल, जो राधा आर्चिड कॉलोनी, थाना गोविंद नगर का निवासी है, और आकाश गुप्ता, जो गणेशटीला जयसिंहपुरा, गोविंद नगर का निवासी है, शामिल हैं। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मामूली बात पर मारी गोली
जानकारी कोे मुताबिक अखिल गोयल ,शुभम अग्रवाल और संजय शर्मा होटल की पार्किंग में शुभम की गाड़ी में शराब पी रहे थे। गाड़ी के पास में खड़े राहुल को संजय शर्मा के द्वारा शराब लाने को कहा गया। राहुल के द्वारा मना करने पर आपस में गाली गलोज होने पर संजय शर्मा ने अन्य साथियों के कहने पर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी।



क्या बोले मृतक के परिजन
मृतक राहुल के पिता सत्यानंद गिरी ने पुलिस को बताया कि पोतरा कुंड क्षेत्र निवासी चांदी कारोबारी अखिल पटना के यहां उनका पुत्र पहले ड्राइवरी की नौकरी करता था। कुछ समय पहले ही उसने नौकरी छोड़ दी, लेकिन कभी-कभी अखिल और उसका पुत्र सक्षम उसे कार्य के लिए बुला लेते थे। उस दिन भी उन्होंने राहुल को बुलाया था। राहुल अपनी बुलेट बाइक से अखिल के घर पहुंचा। यहां उसने अपनी बाइक खड़ी की और कार से अखिल पटना और उनके परिजन को कार में बिठाकर लोटस गार्डन पहुंचा, जहाँ अखिल के रिश्तेदार की शादी थी।

Also Read

सेवा विवाद में डेढ़ घण्टे बंद रहा बरसाना राधारानी मन्दिर, सीढ़ियों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

19 Nov 2024 08:39 PM

मथुरा Mathura News : सेवा विवाद में डेढ़ घण्टे बंद रहा बरसाना राधारानी मन्दिर, सीढ़ियों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बरसाना राधारानी मन्दिर में सेवा को लेकर विवाद गरमाया हुआ है।दर्शनों के लिए राधारानी के भक्तो को इंतजार करना पड़ा.... और पढ़ें