दाऊजी महारज के सांस्कृतिक मेला में फूहड़ता देखी जा रही है।बार बालाएं अश्लीलता परोस रही हैं।तीर्थ नगरी में नृत्य को देख स्थानीय लोगों में आक्रोश है।जबकि इस मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कर चुके हैं।
Mathura News : सांस्कृतिक मेला में अश्लील डांस, वीडियो वायरल, बृज की संस्कृति और प्राचीनता को कर रहे हैं धूमिल
Dec 24, 2024 18:20
Dec 24, 2024 18:20
नोटों की बरसात
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाल- बालाओं के ठुमके लग रहे हैं। जहां बैठे लोग उन पर नोटों की बरसात कर रहे हैं। किंतु इस ओर प्रसाशन कोई कार्यवाही करने से बच रहा है। जबकि इस मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश कर चुके हैं। और वह आयोजको को इस ऐतिहासिक मेला को राजकीय मेला घोषित किये जाने का भरोसा दे कर गये हैं। लेक़िन आयोजकों की सरपरस्ती में बाल- बालाओं के ठुमके बृज की संस्कृति और प्राचीनता को धूमिल कर रहे हैं। और बृज की साख पर बट्टा लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : संगम के अरैल तट पर IRCTC की लग्जरी टेंट सिटी 'महाकुंभ ग्राम' तैयार, बुकिंग शुरू
क्षेत्र के युवाओं पर भी पड़ेगा बुरा असर
मेले में बाल- बालाओं के ठुमके के वीडियो वायरल होने पर किसान नेताओं में भारी आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मण्डल अध्यक्ष राजकुमार तोमर मूल रूप से बलदेव के रहने वाले हैं। जब उन्होंने यह वीडियो देखा तो कहा कि बृजवासियों के शर्म की बात है। प्रसाशन को इस ओर संज्ञान लेना चाहिए नहीं तो वह किसी भी तरह के आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस तरह के फूहड़ डांस से क्षेत्र के युवाओं पर भी बुरा असर पड़ेगा।
Also Read
25 Dec 2024 05:35 PM
समाजवादी पार्टी की नेता जूही प्रकाश एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका विवाद इस बार उनके पति योगेंद्र से जुड़ा हुआ है। जूही ने फेसबुक लाइव वीडियो के जरिए आत्महत्या की धमकी दी... और पढ़ें