वृन्दावन रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुनरख रोड स्थित एक ढाबे पर गैस लीक होने के चलते अचानक आग लग गई, जिससे ढाबे पर रखा काफी समान जलकर राख हो गया...
ढाबे में लगी आग : गैस सिलेंडर का पाइप निकलने से हुआ हादसा, बुझाने में सिपाही के झुलसे हाथ
Mar 30, 2024 13:56
Mar 30, 2024 13:56
- गैस लीक होने के चलते लगी आग
- समय से नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी
- आग बुझाने में एक सिपाही के झुलसे हाथ
गैस का पाइप निकलने से लगी आग
जानकारी के अनुसार सुनरख रोड पर चार दिन पहले एक नया ढाबा बना था। गुरुवार देर शाम को चाय बनाते समय अचानक गैस का पाइप चूल्हे से निकल गया और देखते ही देखते गैस ने आग पकड़ ली। आग की लपटें देख ढाबा और आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इस दौरान आग की चपेट में आकर वहां रखा फ्रिज, अलमारी आदि सामान जल कर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं शहर में जाम लगा होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में काफी समय लग गया। एक सिपाही और अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
आग बुझाने में सिपाही के हाथ झुलसेमथुरा: वृंदावन रमण रेती पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुनरख रोड स्थित एक ढाबे में लगी आग। गैस सिलेंडर का पाइप निकलने से लगी आग। लाखों का सामान जल कर हुआ राख।आग बुझाने के दौरान पुलिस कर्मी झुलसा। #Mathura #UttarPradeshTimes #UttarPradesh #Fire @mathurapolice pic.twitter.com/NTngnRYUss
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) March 30, 2024
आग की लपटें देखकर पास ही में ड्यूटी दे रहा सिपाही शिशुपाल सिंह घटनास्थल पर पहुचां। उसने जल्दी से अन्य लोगों के सहयोग से ढाबे में रखे तीन गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग पर काबू पाने में शिशुपाल सिंह के हाथ झुलस गए। बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। जब जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
Also Read
29 Nov 2024 02:04 AM
यमुना आरती स्थल पर आज रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने एक सभा का आयोजन किया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदू संगठनों और मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की गई। और पढ़ें