अलीगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. राकेश कुमार सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...
अलीगढ़ बीएसए का गणित गड़बड़ : भिन्न का हिसाब न लगा पाए, वीडियो वायरल
Nov 29, 2024 01:23
Nov 29, 2024 01:23
27 नवंबर का है वीडियो
यह वीडियो 27 नवंबर को आयोजित निपुण मूल्यांकन परीक्षा (NAT) की समीक्षा के दौरान सामने आया। इस परीक्षा में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बधाई दी और 28 नवंबर को कक्षा 4 से 8 तक की निपुण परीक्षा के लिए सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक वीडियो जारी किया। वीडियो की लंबाई 2 मिनट 42 सेकंड थी।
ऐसे की गणितीय गड़बड़
वीडियो में डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा, "यह लड़ाई अभी पूरी नहीं हुई है, हमने सिर्फ 1/3 हिस्सा जीता है, और आज 2/4 हिस्से की लड़ाई लड़ी जाएगी।" जब उन्होंने 1/3 और 2/4 को जोड़ा, तो उन्होंने इसे पूरा 1 (एक) घोषित कर दिया, जो गणितीय दृष्टिकोण से गलत था। सही गणितीय हिसाब के अनुसार, 1/3 और 2/4 का योग 10/12 (या 5/6) होता है, जो पूर्णांक नहीं बनता।
पहले भी हो चुका है ऐसे ही
यह पहली बार नहीं है जब डॉ. राकेश कुमार सिंह ने गणितीय या लेखन में कोई गलती की है। इससे पहले 11 सितंबर 2024 को बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश के संबंध में जारी किए गए आदेश में भी 20 से अधिक गलतियाँ पाई गई थीं।
Also Read
9 Dec 2024 08:03 PM
अलीगढ़ में इगलास के श्री बालाजी फार्म हाउस में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। और पढ़ें