श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद : मंदिर पक्ष ने दिया जवाब, हाईकोर्ट में रिकॉल अर्जी पर होगी सुनवाई

मंदिर पक्ष ने दिया जवाब, हाईकोर्ट में रिकॉल अर्जी पर होगी सुनवाई
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 16, 2024 13:39

उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले की सुनवाई बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में की जाएगी। इस सुनवाई में विशेष रूप से मस्जिद पक्ष द्वारा दायर की गई रिकॉल अर्जी पर बहस होगी...

Oct 16, 2024 13:39

Mathura News : उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले की सुनवाई बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में की जाएगी। इस सुनवाई में विशेष रूप से मस्जिद पक्ष द्वारा दायर की गई रिकॉल अर्जी पर बहस होगी। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने लगभग आधे घंटे तक मामले की सुनवाई की। इस दौरान मंदिर पक्ष के प्रतिनिधियों ने अदालत में अपना जवाब दाखिल किया। कोर्ट ने पक्षों को ई-मेल के माध्यम से जवाब प्रस्तुत करने की सुविधा भी प्रदान की ताकि दोनों पक्ष आसानी से अपनी दलीलें पेश कर सकें।

मस्जिद पक्ष ने कोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती
इससे पहले इस मामले में 25 सितंबर को न्यायालय ने रिकॉल प्रार्थना पत्र पर मंदिर पक्ष के पक्षकारों को जवाब दाखिल करने का समय दिया था। मस्जिद पक्ष ने याचिकाओं को एक साथ सुनने के कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। इसके बाद सिविल वाद की सुनवाई योग्य होने के बाद वाद बिंदुओं का निर्धारण होना था, लेकिन मस्जिद पक्ष ने रिकॉल अर्जी प्रस्तुत कर दी।



आगरा जामा मस्जिद के सर्वे की मांग
इस मामले के तहत वाद संख्या तीन में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के वकील ने कोर्ट को आश्वासन दिया है कि वे शीघ्र ही हलफनामा दाखिल करेंगे। अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने मांग की है कि आगरा स्थित जामा मस्जिद के एएसआई सर्वे का आदेश दिया जाए। उनका आरोप है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि के विग्रह को जामा मस्जिद की सीढ़ियों में स्थापित किया गया है, जो इस विवाद को और पेचीदा बनाता है।

Also Read

जमीन के कब्जे को लेकर खेत में युवक को मारी थी गोली, छह साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

16 Oct 2024 02:43 PM

मैनपुरी हत्यारे को उम्रकैद की सजा : जमीन के कब्जे को लेकर खेत में युवक को मारी थी गोली, छह साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में 10 जुलाई 2018 को हुए एक हत्या मामले में न्यायालय ने छह साल बाद फैसला सुनाया है। इस मामले में गांव के ही आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी है। साथ ही उस पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। और पढ़ें