Mathura News : नाली निकासी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत

नाली निकासी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े,  फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत
UPT | फ़ायर करता युवक।

Oct 29, 2024 23:57

ज़मीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई।इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये।वहीं फ़ायरिंग औऱ मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल....

Oct 29, 2024 23:57

Mathura News : थाना फरह क्षेत्र में खेत की नाली निकालने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीँ एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खेत पर दो पक्षों में मारपीट हो रही है। बताया गया है कि यह वीडियो थाना फरह क्षेत्र का है। जहां खेत में होकर नाली निकालने पर दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे और फावड़े के साथ मारपीट हुई। वहीं एक पक्ष ने फायरिंग भी कर दी। जिससे दहशत फैल गई।

ये भी पढ़ें : दीपोत्सव 2024 : रामनगरी में 35 लाख और राम की पैड़ी पर प्रज्ज्वलित होंगे 25 लाख से अधिक दीप

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया गया है कि झुंडवाई गाँव के जीतू आदि लोग खेत की सिंचाई के लिए नाली निकासी के लिए गये थे। इस बीच नरेंद ओमवीर के साथ अन्य लोग खेत पर पहुंच गये। और झगड़ा करने लगे। आरोप है कि नरेंद्र ने अवैध तमंचा से फ़ायर भी किया। जिसकी वजह से बाल बाल बच गये। वृद्ध महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। फ़िलहाल पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया। औऱ मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

ये भी पढ़ें : हनुमान मंदिर से चोरी हुआ चांदी का मुकुट : पुजारी ने की कार्रवाई की मांग, पुलिस पर लगाया मामला दबाने का आरोप
 

Also Read

पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया

22 Nov 2024 11:46 AM

आगरा तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से स्लीपर बस पलटी : पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया

प्रतापपुरा चौराहे पर डंपर और स्लीपर बस की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। यात्री चीख-पुकार करते रहे और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। और पढ़ें