नए साल पर जहां पूरा देश जश्न मना रहा है, वहीं ब्रज धाम का माहौल निराला है। यहां चारों तरफ श्रद्धालुओं की टोली दिखाई दे रही थी। भक्त राधे-राधे के जयकारों के साथ मंदिर में अपने आराध्य के चरणों में मत्था टेक रहे थे। भक्तों ने नववर्ष की...
Mathura News : ठाकुरजी की शरण में मनाया नववर्ष, मंदिर परिसर में लिखा था हैप्पी न्यू ईयर...
Jan 01, 2025 15:54
Jan 01, 2025 15:54
नगर में उमड़ा आस्था का समंदर
सुबह से ही नगर में आस्था का समंदर उमड़ पड़ा। देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने मंदिरों में ठाकुरजी के दर्शन कर नववर्ष का स्वागत किया। मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। मंदिर परिसर में जगह-जगह हैप्पी न्यू ईयर भी लिखा गया था। पूरा मंदिर परिसर हैप्पी न्यू ईयर की गूंज से गुंजायमान हो रहा था। नववर्ष पर देश-विदेश से आए भक्तों ने नगर की पंचकोसीय परिक्रमा कर साधु-संत, ब्राह्मण एवं गरीब असहायों को दान कर पुण्य लाभ कमाया। वहीं, जगह-जगह भंडारे लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किया गया।
शहर से बाहर वाहनों की पार्किंग
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा सभी वाहनों को शहर से बाहर नगर निगम द्वारा स्थापित पार्किंग स्थलों पर पार्क कराए जाने की व्यवस्था की गई। श्रद्धालु पार्किंग स्थलों से गोल्फ कार्ट और ई रिक्शा के माध्यम से मंदिरों तक पहुंचे।
Also Read
6 Jan 2025 01:31 PM
फिरोजाबाद में सोमवार की सुबह मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वॉय जिला अस्पताल के गेट पर एकजुट होकर धरने पर बैठे गए। वार्ड ब्वॉय शिवम ने बताया कि उनको दो माह नवम्बर और दिसम्बर की सेलरी नहीं मिली है। पांच वर्ष से वेतन वृद्धि भी नहीं... और पढ़ें