झांसी और बदायूं में शवों की आंखों को चूहों द्वारा खाए जाने की घटना के बाद अब मथुरा में भी स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी घटना को रोकने के लिए संज्ञान लिया है। जहां पोस्टमॉर्टम हाउस में शवों को चूहों से सुरक्षित रखने के लिए दवाओं का छिड़काव किए जाने के साथ ही निगरानी के लिए चार CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
अजब गजब : अब चूहों की होगी निगरानी, पोस्टमॉर्टम हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे
Dec 21, 2023 19:34
Dec 21, 2023 19:34
- अब चूहों की होगी निगरानी, पोस्टमॉर्टम हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे
टीम ने किया था निरीक्षण
पोस्टमॉर्टम हाउस में चूहों द्वारा शवों के अंगों को खाए जाने की घटना के बाद 19 दिसंबर को तीन सदस्यीय टीम ने मथुरा के पोस्टमॉर्टम हाउस का निरीक्षण किया था। जहां शवों को रखने के लिए रखे 6 फ्रीजर खराब मिले थे। इसके बाद टीम ने CCTV लगवाने का आदेश दिया था। बता दें कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 7 दिसंबर को मोर्चरी में रखे व्यापारी के शव की आंखें चूहें खा गए थे। सूचना पर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी पहुंच थे। उन्होंने घटना को संवेदनहीनता की पराकाष्ठा बताया था। विवाद बढ़ने पर मेडिकल कॉलेज के CMS डॉ. सचिन माहौर ने पोस्टमॉर्टम हाउस की व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया था।
ऐसे हुआ खुलासा
झांसी और बदायूं की घटना को संज्ञान में लेते हुए शासन ने प्रदेश के सभी पोस्टमॉर्टम हाउस का निरीक्षण करने का निर्देश दिया था। इसके बाद मथुरा के सिविल लाइन स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस का तीन सदस्यीय टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया। टीम में एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार डिप्टी सीएमओ डॉ. आलोक कुमार पोस्टमॉर्टम हाउस के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. भूदेव कुमार ने पोस्टमॉर्टम हाउस पर लगे 8 फ्रीजर का निरीक्षण किया था।
ये भी पढ़ें :- सीक्यूबी कार्बाइन : बीएसएफ के हाथों में गरजेगी स्वदेशी सीक्यूबी कार्बाइन
इनका कहना है
बदायूं की घटना के बाद शासन के निर्देश पर निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में पोस्टमॉर्टम हाउस पर सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे सभी कार्य संतोष जनक मिले हैं। वर्तमान में शवों को रखने वाले सेवा संस्थान के 8 फ्रीजर चालू हालत में मिले हैं, जबकि सरकारी 6 फ्रीज़र खराब हैं। पोस्टमॉर्टम हाउस में चूहे या अन्य किसी कारण से शवों को नुकसान न पहुंचे। इसके लिए चार CCTV लगाए गए हैं। इसके जरिए पोस्टमॉर्टम हाउस की हर गतिविधि पर नजर रखी जाए।
- डॉ. भूदेव कुमार, डिप्टी सीएमओ, नोडल अधिकारी
Also Read
22 Nov 2024 06:44 PM
अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के लिए कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आगरा कोर्ट में उनके विवादास्पद बयानों को लेकर एक केस पेंडिंग है, जिसकी अब सुनवाई होने वाली है... और पढ़ें