मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में चल रहे आनंद उत्सव महायज्ञ के दौरान भागवत आनंद भवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।
मथुरा में सजा काव्य मंच : ''मन में एक आस वृंदावन पाऊं वास, देखूं नित्य महाराज सांवरे किशोरी को।''
Feb 16, 2024 17:17
Feb 16, 2024 17:17
- बांके बिहारी जी मन्दिर में चल रहे महायज्ञ में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
कविताओं का लिया भरपूर आनंद
भागवत आनंद भवन में कवि सम्मेलन का शुभारंभ भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष व आगरा उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी मधु शर्मा और देवाशीष शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान ठाकुर बांके बिहारी जी महाराज एवं स्वर्गीय आनंदकिशोर गोस्वामी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया। आयोजन के दौरान डॉ. ज्ञानेंद्र गोस्वामी एवं बृजेंद्र गोस्वामी ने कवियों का शॉल ओढाकर फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं कवि सम्मेलन में कवियत्री रेणु उपाध्याय ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। वरिष्ठ कवि मोहन मोही ने अपनी कविता में कहा कि- ''ग्राम में सुरम्य में बड़े ब्रज में रस रंग तरंग आशेष मिलैगो। जो पै प्रवेश मिले वृंदावन स्वर्ग सहर्ष प्रवेश मिलैगो।''
आनंदमय हुआ माहौल
कवि डॉ. उमाशंकर राही ने अपनी रचना में श्रोताओं को गुनगुनाते हुए कहा कि - ''सिर्फ नमो में ताकत थी, ना और किसी का काबू । सत्य सनातन धर्म का झंडा फहरा आबू धाबू।'' इस दौरान अध्यक्षता करते हुए कवि नरेंद्र शर्मा "नरेंद्र" ने अपनी कविता सुनाई ''मन में एक आस वृंदावन पाऊं वास, देखूं नित्य महाराज सांवरे किशोरी को।'' कवि नानक चंद्र नवीन ने पढ़ा कि- ''ओ लिलिहारी रूप सजा दै भारत मां को चित्र बना दै।'' वहीं कवि केसी गौड़, कृष्ण कुमार कनक, रेणु उपाध्याय आदि ने काव्य पाठ कर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। डॉ. ज्ञानेंद्र गोस्वामी ने सभी का आभार जताया ।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें