मां से अवैध सम्बन्धों की जानकारी होने पर बेटे ने दूधिया की हत्या कर दी। पहले दूधिया को ऐसा न करने के लिए मना भी किया था, लेकिन नहीं माना तो बाल अपचारी ने हथियार उठा लिया।
दूध व्यापारी की नृशंस हत्या का खुलासा : मां से संबंध होने पर उतारा था मौत के घाट, आरोपी निकला बाल अपचारी
Nov 20, 2024 17:10
Nov 20, 2024 17:10
गौरतलब है कि देवेन्द्र सिंह ग्राम नगला धनुआ का भांजा पंकज दूध का काम करता था, 16 नवम्बर को गांव धनुआ से कृष्णा दुग्धालय कंसखार थाना कोतवाली जनपद मथुरा दूध डालकर वापस अपने घर के लिये आ रहा था । तभी यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 115 के पास अन्डर ब्रिज से सिहोरा-कारव मार्ग पर अन्डर ब्रिज से करीब 50 मीटर आगे कारव की तरफ अज्ञात व्यक्ति ने पंकज की कुल्हाडी से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी थी,जिसके सम्बन्ध में मृतक के मामा देवेन्द्र प्रधान ने थाना महावन पर तहरीर दी और पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने कई टीमें लगाई। चार दिन बाद घटना का पटाक्षेप कर दिया। घटना करने वाला बाल अपचारी है।
आरोपी ने कहा- आवेश में आकर उठाया कदम
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह अपने मामा के यहां रहकर गांव में सुबह शाम घरों से पशुओं का दूध निकलवाने जाया करता था। इसी दौरान पंकज के सम्बन्ध बाल अपचारी की मां से हो गये,जिसकी जानकारी बाल अपचारी को हुई और उसने पंकज की हरकतों को देख भी लिया। बस इसी बात को लेकर वह अन्दर कुण्ठा महसूस करने लगा। जिसके सम्बन्ध में बाल अपचारी द्वारा पंकज से ऐसा कार्य न करने के लिये भी बोला गया था। लेकिन पंकज ने उसकी बात नहीं मानी जिससे बाल अपचारी द्वारा आवेश में आकर समाज में अपने परिवाल की छवि धूमिल होने से बचाने के लिये पंकज की कुल्हाडी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।
Also Read
20 Nov 2024 06:09 PM
मथुरा जिले के थाना छाता कोतवाली क्षेत्र के गौहरी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 6 साल के बच्चे की जेसीबी चालक ने जेसीबी मशीन से हत्या कर दी... और पढ़ें