Mathura Road Accident : ड्यूटी से लौट रहा था सफाई नायक, बाइक फिसलने से मौत

ड्यूटी से लौट रहा था सफाई नायक, बाइक फिसलने से मौत
UPT | सड़क हादसा।

Feb 12, 2024 16:14

मथुरा में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। हादसे में सफाई नायक की मौत हो गई। सफाई नायक ड्यूटी कर घर लौट रहे थे। 

Feb 12, 2024 16:14

Short Highlights
  • मुन्नालाल गोवर्धन नगर पंचायत में सफाई नायक के पद पर था तैनात 
  • नगर पंचायत गोवर्धन चेयरमैन प्रभा देवी ने कर्मचारी की मौत पर शोक व्यक्त किया 

 

Mathura News :  मथुरा के थाना गोवर्धन क्षेत्र अन्तर्गत अन्योर रोड पर बाइक फिसलने से सफाई नायक की मौत हो गई। सफाई नायक ड्यूटी कर घर लौट रहा था। सफाई नायक की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।

सिर में आई थी गंभीर चोट 
गोवर्धन नगर पंचायत में सफाई नायक के पद पर तैनात मुन्नालाल बाइक से ड्यूटी देकर वापस आ रहा था। तभी मुन्नालाल की बाइक फिसल गई। जिसके कारण बाइक सवार मुन्नालाल के सिर में गंभीर चोट आई। आनन फानन में उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन मुन्ना लाल की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर पंचायत गोवर्धन चेयरमैन प्रभा देवी ने नगर पंचायत कर्मचारी की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

Also Read

कनाडाई युवती को ताजमहल दिखाने के बहाने फंसाया,  पिज्जा खिलाकर अस्मत से खेला, जानें पूरा मामला

22 Dec 2024 09:11 PM

आगरा रॉ एजेंट बनकर जिम ट्रेनर ने खेला घिनौना खेल : कनाडाई युवती को ताजमहल दिखाने के बहाने फंसाया,  पिज्जा खिलाकर अस्मत से खेला, जानें पूरा मामला

आगरा के सिकंदरा में रहने वाले जिम ट्रेनर साहिल शर्मा ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की एक युवती से डेटिंग एप पर दोस्ती के बाद शारीरिक शोषण किया। युवती ने बताया कि वह ताजमहल देखने मार्च में आगरा आई थी। वहां उसने टिंडर एप पर अकाउंट बनाया, जहां उसकी मुलाकात साहिल से हुई। और पढ़ें