Mathura News : बिहारीजी मन्दिर में सुरक्षा गार्डों ने श्रद्धालुओं को पीटा, जानें क्या है पूरा मामला...

बिहारीजी मन्दिर में सुरक्षा गार्डों ने श्रद्धालुओं को पीटा, जानें क्या है पूरा मामला...
UPT | श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते बिहारीजी मन्दिर के सुरक्षा गार्ड।

Nov 18, 2024 15:51

विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर आएदिन किसी न किसी घटना को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। सोमवार को एक बार फिर से श्रद्धालुओं एवं सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट का यह वीडियो...

Nov 18, 2024 15:51

Mathura News : विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर आएदिन किसी न किसी घटना को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। सोमवार को एक बार फिर से श्रद्धालुओं एवं सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ये है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सोमवार राजभोग सेवा के समय का बताया गया है। जब मंदिर के गेट नंबर 2 के निकट कुछ श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते श्रद्धालु एवं सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट शुरू हो गई। ताज्जुब की बात यह रही कि मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी किसी तरह का एक्शन लेने की बजाय तमाशबीन बने रहे। मंदिर के बाहर चबूतरे पर श्रद्धालुओं एवं सिक्योरिटी गार्ड के बीच मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मूकदर्शक रहती है पुलिस 
मन्दिर परिसर में यह पहली वारदात नहीं है।आएदिन सुरक्षा गार्डों एवं श्रद्धालुओं के बीच झगड़ा होता रहता है। नौबत मारपीट तक आ जाती है। किंतु, बिहारी जी की सुरक्षा में लगी पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।

Also Read

जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे अधिकारी और कर्मचारी, दिए गए ये निर्देश

18 Nov 2024 06:26 PM

आगरा Agra News : जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे अधिकारी और कर्मचारी, दिए गए ये निर्देश

केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दी जा जारी सहायता का राज्य किस तरह उपयोग कर रहे हैं, राज्यों का स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार... और पढ़ें