मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने एक बयान दिया है। जिसमें मौलाना ने...
शाही ईदगाह मस्जिद विवाद : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का बड़ा बयान, कहा- एक ईंट भी हिंदू फरीक को नहीं...
Aug 02, 2024 16:47
Aug 02, 2024 16:47
‘एक ईंट भी हिंदू फरीक को नहीं देंगे’
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि मुसलमानों का स्पष्ट और कठोर नजरिया है कि हम मस्जिद की एक ईंट भी हिंदू फरीक (पक्ष) को नहीं देंगे। मौलाना ने कहा कि मुस्लिम समुदाय हिंदू पक्ष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन मस्जिद की संपत्ति को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उनका यह भी कहना था कि भारतीय मुसलमान सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा करते हैं और इस संवेदनशील मुद्दे पर न्याय की उम्मीद में हैं।
हाईकोर्ट ने सुनाया यह फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को सुनवाई योग्य माना है। कोर्ट ने हिंदू पक्षकारों द्वारा दायर किए गए 15 सिविल वादों को सुनवाई योग्य मानते हुए मुस्लिम पक्ष की पांच आपत्तियों को खारिज कर दिया है। इस फैसले के तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट अब 12 अगस्त से सभी संबंधित मुकदमों का एकसाथ ट्रायल शुरू करेगा। यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा है, जिसमें हिंदू पक्षकारों का दावा है कि शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित है और इस जमीन पर उनका अधिकार होना चाहिए।
Also Read
30 Oct 2024 03:00 PM
आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत राम वेद हॉस्पिटल में तीमारदार द्वारा चिकित्सकों के साथ-साथ अब पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे.... और पढ़ें