अयोध्या से भाजपा की हार पर उनका कहना था कि अयोध्या पर विकास नहीं जातिवाद ने चुनाव जीता है। जबकि वहां पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। अयोध्या शहर में हम जीते हैं लेकिन सपा के प्रत्याशी का जातिगत वोट ज्यादा होने के कारण ग्रामीण इलाकों में उनकी जीत होना चिंता की बात है।
Mathura News : साक्षी महाराज बोले-अयोध्या पर विकास नहीं जातिवाद जीता, मथुरा में बनेगा श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर
Jun 15, 2024 01:45
Jun 15, 2024 01:45
अयोध्या पर विकास नहीं जातिवाद ने चुनाव जीता
अयोध्या से भाजपा की हार पर उनका कहना था कि अयोध्या पर विकास नहीं जातिवाद ने चुनाव जीता है। जबकि वहां पांच विधानसभा क्षेत्र हैं। अयोध्या शहर में हम जीते हैं लेकिन सपा के प्रत्याशी का जातिगत वोट ज्यादा होने के कारण ग्रामीण इलाकों में उनकी जीत होना चिंता की बात है। जबकि वहां मोदी जी ने विकास कार्य तेजी से किए। एयरपोर्ट बना, राम मंदिर बना, सड़क और मार्केट बना फिर भी जिन्होंने सरयू में खून बहाया उनकी जीत हुई और राम भक्त कार सेवक हार गए। श्री कृष्ण जन्म भूमि और शाही ईदगाह विवाद पर साक्षी महाराज ने कहा कि जैसे अयोध्या में राम मंदिर बना है वैसे ही मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर भी बनेगा। कोर्ट को भी समझ में आ जायेगा और जन्मभूमि के हित में कोर्ट भी फैसला देगी और जल्द भव्य श्री कृष्ण का मंदिर मथुरा में बनेगा।
Also Read
22 Nov 2024 08:42 PM
नगर निगम में कबाड़ से तैयार की जा रही महापुरुषों, पशु-पक्षियों की कलाकृतियों को शहर के सेल्फी प्वाइंट विभिन्न चौराहों और मार्गों पर स्थापित कराया जाएगा... और पढ़ें