सरकार की मंशा के अनरूप पुलिस के आलाधिकारी अपने अधीनस्थों को आम जनमानस से सौम्य व्यवहार रखने के निर्देश दे रहे हैं...
Mathura News : ग्रामीणों से करें संवाद तभी रुकेगा अपराध, आईजी की अफसरों को सलाह...
Apr 03, 2024 13:26
Apr 03, 2024 13:26
ग्रामीणों के सहयोग से अपराध पर लगाएं अंकुश
आईजी दीपक कुमार ने थानाध्यक्ष सहित सभी स्टाफ को ग्रामीणों से तालमेल रखने एवं क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां जो भी फरियादी आता है, उनसे अच्छा बर्ताव करें और उनकी फरियाद सुनें। क्षेत्र में सभी बीट कर्मचारियों को एक्टिव रखें, जिससे किसी भी प्रकार की सूचना पर संभावित घटना दुर्घटनाओं से बचाव हो सके। इसके लिए पुलिस थाना स्टाफ को ग्रामीणों के प्रति अच्छा व्यवहार करना होगा। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।
रिकॉर्ड और असलहे की जांच की
आईजी दीपक कुमार ने बल्देव थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के रिकॉर्ड एवं असलहे की गहनता से जांच की। इस दौरान एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी महावन भूषण वर्मा, थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी, उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Also Read
26 Dec 2024 06:06 PM
साध्वी प्राची ने संभल के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सच सामने आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि केवल संभल ही नहीं, बल्कि दिल्ली की जामा मस्जिद के नीचे भी मंदिर मिलेगा। इस बयान से उनके विचारों ने फिर से विवाद को जन्म दिया है। और पढ़ें