मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के गणेशरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। बारिश के चलते ओवरफ्लो हो चुके नाले में बाइक समेत गिरने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
Mathura News : ओवरफ्लो नाले में बाइक समेत गिरा किशोर, डूबने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम
Sep 15, 2024 22:01
Sep 15, 2024 22:01
राशन लेने निकला था किशोर
घटना उस वक्त घटी जब कार्तिक बाइक पर सवार होकर गनेशरा नाले को पार करने की कोशिश कर रहा था। भारी बारिश के कारण नाले में पानी का तेज बहाव था, और लोगों ने उसे पार करने के लिए अस्थायी पट्टे का इस्तेमाल कर रखा था। नाला पार करते समय कार्तिक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक समेत नाले में गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना देखी और तुरंत शोर मचाते हुए उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन नाले का बहाव इतना तेज था कि किशोर लोगों की आंखों के सामने बह गया।
तेज बहाव में बहा किशोर
घटना की सूचना मिलते ही किशोर के परिजन मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर मातम छा गया। स्थानीय लोगों और पुलिस को भी तुरंत जानकारी दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से किशोर की खोजबीन शुरू की। काफी प्रयास के बाद, किशोर का शव नाले से कई किलोमीटर दूर बरामद किया गया।
कई किलोमीटर दूर मिला शव
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना ने गांव में शोक की लहर फैला दी है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव में गम का माहौल बना हुआ है। लोग इस हादसे के लिए प्रशासन से नाले की उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Also Read
21 Dec 2024 04:13 PM
आगरा जिले के गधापाड़ा रेलवे मालगोदाम में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई की गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब सेंट्रल इम्पावर्ड कमेटी ... और पढ़ें