मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र के गांव छटीकरा के युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। युवक दवा लेने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल और मोटरसाइकिल अब तक नहीं मिले हैं।
दवा लेने गए युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला : मोबाइल और मोटरसाइकिल अभी तक नहीं मिली, परिजनों ने जताया संदेह
Nov 08, 2024 17:57
Nov 08, 2024 17:57
आधार कार्ड से पुलिस ने की पहचान
गुरुवार रात जैंत पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान दिलीप के रूप में की। पुलिस ने रात में ही दिलीप के परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दी, जिससे घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, दिलीप सिम कार्ड बेचने का कार्य करता था। उसकी शादी सात साल पहले हुई थी, और उसके दो बेटे भी हैं। मृतक के भाई मानवेंद्र ने बताया कि दिलीप घर से बुखार की दवा लेने की कहकर निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। भाई का शव मिलने के बाद परिजनों को संदेह है कि उसके साथ कुछ गलत घटना घटी है, क्योंकि दिलीप का मोबाइल और मोटरसाइकिल अब तक नहीं मिले हैं।
थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना है या किसी ने साजिश के तहत उसे मौत के घाट उतार दिया।
Also Read
8 Nov 2024 06:54 PM
आगरा के एक निजी विद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पूर्व शिक्षक की शर्मनाक हरकतों ने महिला शिक्षिकाओं को दहशत में डाल दिया है। और पढ़ें