मिर्जापुर में मंत्री जायसवाल ने किया जनसंपर्क : बोले- काला धन पर योगी-मोदी सरकार की कार्रवाई से बौखलाए अखिलेश

बोले- काला धन पर योगी-मोदी सरकार की कार्रवाई से बौखलाए अखिलेश
UPT | Ravindra Jaiswal

Nov 08, 2024 20:00

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जनता से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काले धन को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी...

Nov 08, 2024 20:00

Short Highlights
  • मिर्जापुर में मंत्री जायसवाल ने किया जनसंपर्क
  • अखिलेश यादव पर साधा निशाना
  • 'बटेंगे तो कटेंगे' पर बोले
Mirzapur News : मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के कछवां बाजार में प्रदेश सरकार के स्टांप, न्याय शुल्क और पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जनता से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काले धन को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव का सारा काला धन छीन लिया गया है और उनकी बौखलाहट अब तक कम नहीं हुई है। अब मोदी और योगी सरकार के रहते काला धन इकट्ठा नहीं हो सकता।

नोटबंदी से बौखलाए अखिलेश
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने नोटबंदी के समय अखिलेश यादव द्वारा किए गए विरोध पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद उनका सारा काला धन गायब हो गया, जिसे वह अब सहन नहीं कर पा रहे हैं। रविंद्र जायसवाल ने यह भी कहा कि मोदी और योगी सरकार के शासन में कोई भी काला धन इकट्ठा नहीं कर सकता, क्योंकि सरकार इस पर पूरी तरह से नियंत्रण रखती है।



समाजिक एकता पर क्या बोले
सामाजिक एकता पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना था कि भारतीय इतिहास में हमेशा से बाहरी आक्रमणकारी, जैसे गोरे, पुर्तगाली और मुगलों ने हिंदू समाज को विभाजित कर ही शासन किया। अब भी कुछ लोग हिंदू समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि मुस्लिम समाज को एकजुट किया जा रहा है। उनका आरोप था कि इस सबका उद्देश्य हिंदू समाज को तोड़कर चुनावों में लाभ उठाना है।

अब नहीं बटेगा हिंदू समाज- मंत्री
मंत्री जायसवाल ने यह भी कहा कि अब हिंदू समाज नहीं बटेगा, क्योंकि अगर वह बंटेगा, तो वह टूट जाएगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 10 नवंबर को होने वाली सभा स्थल का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया कि सभा के दौरान आवागमन पर कोई असर न पड़े, इसके लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- देवरिया से बस्ती तक शहीद सम्मान रथ यात्रा का आयोजन : सरकार पर शहीदों के अपमान का लगाया आरोप

Also Read

अखिलेश का PDA फार्मूला फेल, कांड़े की टक्कर के बीच भाजपा ने मारी बाजी

23 Nov 2024 06:36 PM

मिर्जापुर सुचिस्मिता मौर्य ने जनता को दिया जीत का श्रेय : अखिलेश का PDA फार्मूला फेल, कांड़े की टक्कर के बीच भाजपा ने मारी बाजी

मिर्जापुर की मझवां सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने जीत हासिल की है। मझवां में विनोद बिंद के सासंद बनने के बाद खाली हुई सीट पर एक बार फिर कमल खिला है... और पढ़ें