यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा : 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल, जानें कैसे हुई दुर्घटना

3 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल, जानें कैसे हुई दुर्घटना
UPT | हादसे की तस्वीर

Oct 21, 2024 17:52

मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक बेगनार कार माइल स्टोन 110 के पास आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई।

Oct 21, 2024 17:52

Mathura News : मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राया पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और मृतकों के शवों को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकाला। घायलों को पुलिस ने तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।



ये है पूरा मामला
हादसा उस समय हुआ जब आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक बेगनार कार माइल स्टोन 110 के पास आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई। कार में कुल पाँच लोग सवार थे। जिनमें से तीन ने मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कितना दर्दनाक था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और शवों को निकालने में काफी समय लगा।

ये भी पढ़ें : बांकेबिहारी में मचा हड़कंप : मंदिर के आसपास चिह्नित हुए 81 अतिक्रमण, हाईकोर्ट ने दिए हटाने के आदेश 

पुलिस घटना की जांच कर रही है
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि तेज गति से चल रही कार आगे चल रहे वाहन से अचानक टकरा गई। जिससे यह दुर्घटना हुई।

ये भी पढ़ें : बहराइच में '35 गोली' वाले दावे पर नूपुर का यू-टर्न : बीजेपी नेता ने विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- जो सुना था... 

इन लोगों की हुई मौत
मरने वालों की पहचान पंकज वर्मा निवासी स्वरूप नगर, (नई दिल्ली) भवेश यादव निवासी अरइला (बिहार) और रोहित निवासी चंचौरा बाजार (बिहार) के रूप में हुई है। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल निर्मल कुमार (मुकुंदपुर बुडारीनई दिल्ली) और अंकित (द्वारका मोड़ दिल्ली) को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया

Also Read

पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया

22 Nov 2024 11:46 AM

आगरा तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से स्लीपर बस पलटी : पुलिस और स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बचाया

प्रतापपुरा चौराहे पर डंपर और स्लीपर बस की भिड़ंत से अफरा-तफरी मच गई। यात्री चीख-पुकार करते रहे और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली। और पढ़ें