थाना कोसीकला क्षेत्र के अंतर्गत बलदेव गंज निवासी जोधपाल ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र जितेंद्र की अचानक गुमशुदगी से परिवार में हड़कंप मच गया है।
Mathura News : सगाई के दिन रहस्यमय तरीके से लापता हुआ युवक, परिजनों में छाई मायूसी
Nov 24, 2024 21:18
Nov 24, 2024 21:18
सगाई के पहले रहस्यमय गुमशुदगी
घटना के अनुसार, शनिवार शाम को जितेंद्र को सगाई के लिए तैयार होना था। इसी दौरान वह सेविंग करवाने के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। सगाई का कार्यक्रम घर पर ही आयोजित था और लड़की वाले भी समारोह में पहुँच चुके थे। जितेंद्र के अचानक गायब होने से घर में हंगामा मच गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी आखिरी झलक
जितेंद्र की तलाश के लिए परिवार के सदस्य सबसे पहले उस सेविंग की दुकान पर पहुँचे, जहाँ वह गया था। दुकान के संचालक से पूछताछ की गई और आस-पास के दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। कैमरों की फुटेज में जितेंद्र को फोन पर बात करते हुए बलदेव गंज चौराहे से घटाघर की ओर जाते हुए देखा गया। लेकिन उसके बाद वह कहाँ गया, इसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
परिवार में चिंता और तनाव का माहौल
परिजनों ने जितेंद्र के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद मिला। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जितेंद्र की तलाश शुरू कर दी है और उसके गुमशुदगी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि जितेंद्र की सगाई का कार्यक्रम शनिवार को निर्धारित था, और लड़की वालों के आने के बाद उसकी लापता होने की खबर से परिवार सदमे में है। जिस घर में पहले खुशी का माहौल था, अब वहाँ उदासी और चिंता ने जगह ले ली है।
पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक जितेंद्र के गायब होने की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। परिजनों ने अपील की है कि अगर किसी को भी जितेंद्र के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस या परिवार को सूचित किया जाए। जितेंद्र के अचानक लापता होने की घटना ने सगाई के इस शुभ अवसर को गहरे दुख में बदल दिया है, और परिवार के सभी सदस्य उसके सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
Also Read
24 Nov 2024 09:11 PM
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास की वृंदावन स्थित केशव धाम में 27 नवंबर को होने वाली अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद में भगवान श्री कृष्ण के जन्म स्थल मूल गर्भ.... और पढ़ें