आगरा पुलिस कमिश्नरी पश्चिमी जोन के थाना सैंया और एसटीएफ ने देर रात संयुक्त कार्रवाई की है। इसके तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 700 ग्राम का स्मैक बरामद किया गया है। पुलिस नशे की तस्करी करने वाले आरोपी से पूरे...
Agra News : 70 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, आरोपी की बात सुनकर सन्न रह गई पुलिस...
Jan 17, 2025 11:41
Jan 17, 2025 11:41
ऐसे आया गिरफ्त में
बताया जा रहा है कि थाना सैंया पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति थाना सैया क्षेत्र में ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा है। उसके पास कोई नशीला पदार्थ है। वह उसकी तस्करी करने की फिराक में है। सूचना पर इंस्पेक्टर सैंया उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने एसटीएफ प्रभारी हुकुम सिंह के साथ आरोपी की घेराबंदी की। आरोपी जाजऊ मोड़ के पास खड़ा किसी का इंतजार कर रहा था। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से करीब 700 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। बाजार में इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस कर रही गिरोह की जानकारी
थाना सैंया के निरीक्षक उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम पवन उर्फ अंजू निवासी गांव पुरा थाना मगोर्रा मथुरा बताया है। एसीपी देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर युवक को पकड़ा गया है। उसके कब्जे से करीब 70 लाख की कीमत की स्मैक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस नशे की तस्करी करने वाले आरोपी से पूरे रैकेट की जानकारी कर रही है।
Also Read
17 Jan 2025 05:47 PM
फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद में जनपद इटावा के उसरहार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने कानपुर देहात में तैनात एक सिपाही पर शादी का झांसा... और पढ़ें