यूपी@7 : हर्षा रिछारिया के समर्थन में महामंडलेश्वर अवधेशानंद, कल प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें

हर्षा रिछारिया के समर्थन में महामंडलेश्वर अवधेशानंद, कल प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Jan 17, 2025 19:03

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पांचवे दिन लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर खुद को धन्य किया। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ने लगे थे, और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती गई। इनके साथ ही पढ़ें महाकुंभ की अहम खबरें...

Jan 17, 2025 19:03

Mahakumbh Nagar News : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पांचवे दिन लाखों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर खुद को धन्य किया। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ने लगे थे, और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती गई। बुजुर्गों, युवाओं और साधु-संतों में अद्भुत उत्साह था। गंगा, यमुना और सरस्वती की पवित्र लहरों में भक्तों का तन-मन आस्था से झूल रहा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचेंगे और 29 जनवरी को होने वाले अमृत स्नान की तैयारियों का जायजा लेंगे, जहां 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की संभावना है।

हर्षा रिछारिया के समर्थन में महामंडलेश्वर अवधेशानंद
प्रयागराज के महाकुंभ में साध्वी हर्षा रिछारिया चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक ओर जहां वह आकर्षण का केंद्र बनी हैं, वहीं कुछ विवादों का सामना भी कर रही हैं। महाकुंभ में सबसे बड़े अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि अखाड़े में हर किसी का स्वागत है, चाहे वह महिला हो या मॉडल। किसी को भी रोकना या सवाल उठाना उचित नहीं है। उन्होंने यह बयान उन संतों के सवालों का जवाब देते हुए दिया, जिन्होंने हर्षा रिछारिया के कैलाशानंद गिरि के आश्रम में आने पर आपत्ति जताई थी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के शामिल होने की संभावना है। दोनों नेता संगम में स्नान कर पूजा-अर्चना करेंगे। कांग्रेस सेवा दल ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और संगम तट के सेक्टर-15 में तुलसी मार्ग पर महाकुंभ सेवा शिविर स्थापित किया जा रहा है। शिविर में राहुल और प्रियंका कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यों की जानकारी लेंगे। हालांकि, उनके आगमन की तिथि अभी तय नहीं हुई, लेकिन वे 5 से 10 फरवरी के बीच संगम स्नान कर सकते हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

रवि किशन ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
गोरखपुर के सांसद और बॉलीवुड सुपरस्टार रवि किशन ने शुक्रवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य कमाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 144 वर्षों बाद आयोजित यह महाकुंभ बड़ा सौभाग्य लेकर आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए उन्होंने कई विकास कार्य कराए हैं। रवि किशन ने संगम में स्नान को जीवन का परम सौभाग्य बताते हुए कहा, "यह दिव्य महाकुंभ है, और इसमें स्नान का अवसर पाना मेरे लिए गर्व की बात है। जो इस पावन अवसर पर यहां आकर त्रिवेणी में डुबकी नहीं लगा पाया, उसका जीवन अधूरा है।" उन्होंने देशभर के श्रद्धालुओं से महाकुंभ में आकर स्नान करने और पुण्य अर्जित करने की अपील की।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी के मंदिरों में छाया महाकुंभ
महाकुंभ में आस्था का महासैलाब उमड़ा है। त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए असंख्य लोग पहुंच रहे हैं। ये भीड़ ही भव्य संगम के नजारे की शोभा बढ़ा रही है। लोग महाकुंभ से प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर जाना पसंद कर रहे हैं। अयोध्या में तो कुंभ जैसा ही नजारा देखने मिला। वहीं, काशी में भी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। इन दिनों यूपी का बड़ा ही मनोरम दृश्य है। प्रदेश के अलग-अलग मंदिर भक्तों से गुलजार हो रहे हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

जाति-धर्म से परे एकजुट होते श्रद्धालु
प्रयागराज के संगम तट पर इस समय सनातन आस्था और संस्कृति का महापर्व महाकुम्भ धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह महाकुम्भ विश्व का सबसे बड़ा मानवीय और आध्यात्मिक मिलन स्थल माना जाता है। यूनेस्को ने इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है। इस आयोजन में देशभर से विभिन्न भाषाओं, जातियों, पंथों और संप्रदायों के लोग बिना किसी भेदभाव के त्रिवेणी संगम में आकर स्नान कर रहे हैं। श्रद्धालु संत महात्माओं से आशीर्वाद प्राप्त कर, मंदिरों में दर्शन करते हुए सामूहिक रूप से भण्डारों में प्रसाद का आनंद ले रहे हैं। महाकुम्भ एकता, समानता और समरसता के आदर्शों का प्रतीक है, जो सनातन संस्कृति के उच्चतम मूल्यों को प्रदर्शित करता है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

राकेश टिकैत का महाकुंभ दौरा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन पूरी भव्यता के साथ जारी है। श्रद्धा और आस्था का यह अद्वितीय मेला देशभर से लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख नेता राकेश टिकैत ने महाकुंभ में शिरकत की। टिकैत ने चार दिवसीय दौरे के दौरान आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की और महाकुंभ में उपस्थित लोगों से सामाजिक बुराइयों को त्यागने का आह्वान किया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read

कहा- यूपी और हरियाणा सरकार भी लगाएं पटाखों पर बैन, 40 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई 

18 Jan 2025 12:14 AM

नेशनल प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त : कहा- यूपी और हरियाणा सरकार भी लगाएं पटाखों पर बैन, 40 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई 

शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय (SC) ने 40 साल पुरानी याचिका पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और हरियाणा को NCR इलाकों में पटाखों पर बैन लगाने का निर्देश दिया... और पढ़ें