कलकल बहती यमुना के किनारे बनी मोहब्बत की बेमिसाल इमारत ताजमहल के दीवाने भारत सहित पूरी दुनिया में बेशुमार हैं। ताजमहल के साथ-साथ आगरा आने वाले पर्यटक आगरा किला सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी का भी दीदार करना नहीं...
अच्छी पहल : शहर की छवि सुधारने को 'ऑपरेशन आगरा दूत', ताजमहल के पास एसीपी कर रहे ये काम...
Jan 17, 2025 15:28
Jan 17, 2025 15:28
पर्यटक हमारे मेहमान हैं
उत्तर प्रदेश टाइम्स से विशेष बातचीत में एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल एक ऐसा स्मारक है, जिसके दीदार के लिए दुनियाभर से पर्यटक आगरा पहुंचते हैं। ये हमारे मेहमान हैं और हम अपने मेहमानों के साथ ही दुर्व्यवहार करें तो यह हम लोगों के ऊपर बड़ा तमाचा है। बस इसी को ध्यान में रखते हुए ताजमहल एवं आसपास एक ऐसा सकारात्मक माहौल तैयार किया जा रहा है, जिससे पर्यटकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी लाभ मिले।
अच्छे माहौल के लिए ऑपरेशन आगरा दूत
एसीपी ने बताया कि यहां पर किसी भी तरीके का कोई लपका आतंक या अवैध गाइड नहीं होना चाहिए, क्योंकि यही लोग पर्यटकों के साथ कई बार ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे शहर को शर्मसार होना पड़ता है। इसी के मद्देनज़र अब ताजमहल और उसके आसपास एक ऐसा माहौल क्रिएट किया जा रहा है, जिससे देसी पर्यटकों के साथ साथ विदेशी सैलानियों के साथ गाइड एवं स्थानीय व्यापारी मृदुल व्यवहार करें। उनके साथ किसी भी तरीके की कोई ठगी ना करें। अब इसी के लिए 'ऑपरेशन आगरा दूत' शुरू किया गया है। इसके तहत पर्यटकों को सीख दी जाएगी। यह इसलिए किया गया है क्योंकि देखा गया है कि कई बार गाइडों के बीच में ही पर्यटकों को लेकर झगड़े हो जाते हैं और यह झगड़े इतने बढ़ जाते हैं, पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ता है। ऐसे मामले पर्यटकों के सामने ही होते हैं, जिससे शहर की क्षवि धूमिल होती है।
ताजमहल के पास चार कैनोपी बनाई
एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि पर्यटकों के लिए ताजमहल के पास चार कैनोपी बनाई गई है। जिनमें शिल्पग्राम, पुरानी मंडी, वेस्ट पार्किंग और नीम तिराहा शामिल है। इन कैनोपी पर गाइड आराम से बैठ सकते हैं। शहर की छवि खराब ना हो, पर्यटकों के साथ किसी भी तरीके की ठगी ना हो, इसके लिए ऑपरेशन दूत शुरू किया गया है। अब आगरा पुलिस इन गाइड की आपराधिक इतिहास भी जानेगी। अगर जांच में किसी गाइड का आपराधिक इतिहास मिलता है तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में एसीपी ने बताया कि अभी यह ताजमहल से शुरुआत की गई है। इसको आगे और बढ़ाया जाएगा, विस्तार दिया जाएगा। आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में भी इसकी शुरुआत की जाएगी। लेकिन, पहले चरण ताजमहल की पूरी प्रक्रिया के बाद ही अगले पड़ाव की शुरुआत होगी।
गाइड और दुकानदारों को ट्रेनिंग
एसीपी ने एक सवाल के जवाब में बताया कि अगर कोई भी गाइड या व्यापारी पर्यटकों के साथ ठगी या अनुचित व्यवहार करता है तो उसके साथ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही उसका लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी ताजमहल के पास गाइड एवं दुकानदारों को ट्रेंड किया जा रहा है। उनको समझाया जा रहा है कि पर्यटकों के साथ ठगी एवं अनुचित व्यवहार करने से शहर एवं देश की छवि खराब होती है। अगले चरण में ऑटो चालकों के साथ भी इस तरह की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।
Also Read
17 Jan 2025 08:56 PM
फिरोजाबाद जनपद के शिकोहाबाद में ब्लॉक के निकट स्थित एक होटल पर शराब होने की सूचना पर एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार... और पढ़ें