एलडीए का एक्शन : गोमती नगर विस्तार में 18 बीघा की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

गोमती नगर विस्तार में 18 बीघा की अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
UPT | एलडीए का एक्शन।

Jan 17, 2025 23:41

लखनऊ विकास प्राधिकरण का शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में कार्रवाई की।

Jan 17, 2025 23:41

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही दो अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

10 बीघा में अवैध कॉलोनी बनाने का प्रयास नाकाम
जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के बक्कास गांव में शेखनापुर और चिलौला के बीच लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था। इसमें कप्तान सिंह यादव और स्थानीय लोग शामिल थे। 



बक्कास में 8 बीघा में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
इसके अलावा मनमोहन सिंह, अतुल चौरसिया और अन्य लोगों द्वारा बक्कास में लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग करवाई जा रही थी। प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराए बिना विकसित की जा रही इन दोनों अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान डेवलपर द्वारा बनाई गई सड़क, नाली, बाउंड्री वॉल, बिजली के खंभे और भूखंडों की सीमा चिन्हित करने के लिए ईंटों से की गई चिनाई को भी पूरी तरह से तोड़ दिया गया।

Also Read

सीएम योगी बोले- 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार

18 Jan 2025 12:00 AM

लखनऊ महाकुंभ में यंग IPS सीखेंगे क्राउड मैनेजमेंट : सीएम योगी बोले- 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा कारोबार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को लेकर राज्य सरकार की तैयारियों और विकास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। और पढ़ें