स्पा संचालक ईशू ने उन्हें नौकरी का लालच देकर यहां बुलाया था। आरोप है कि स्पा संचालक इशू उन्हें डरा धमकाकर जबरन देह व्यापार करा रही थी।
Ghaziabad News : ग्रीन वैली स्पा सेंटर में देह व्यापार का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 4 युवतियां रेस्क्यू
Jan 15, 2025 17:33
Jan 15, 2025 17:33
- संचालिका समेत तीन लोग गिरफ्तार
- पुलिस ने केस दर्ज कर किया चालान
- छापेमारी से स्पा संचालकों में हड़कंप
स्पा की आड में देह व्यापार की सूचना
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कौशांबी थानाक्षेत्र के शाप्रिक्स मॉल में स्थित ग्रीन वैली स्पा सेंटर में स्पा की आड में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर उन्होंने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। पुलिस को देखकर वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
एक महिला और दो पुरूषों को दबोच लिया
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक महिला और दो पुरूषों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़ी गई युवती ने अपना नाम ईशू निवासी गाजीपुर दिल्ली बताया। पुलिस के अनुसार ईशू स्पा की आड में देह व्यापार करा रही थी, जबकि पकड़े गए दोनों युवकों ने अपने नाम अरूण निवासी भोपुरा टीला मोड और शशिकांत निवासी डिजायर रेजीडेंसी अहिंसाखंड बताए। एसीपी ने बताया कि मौके से चार युवतियों को भी रेस्क्यू किया गया है। सभी का मेडिकल कराने के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
युवतियों को दिया गया था नौकरी का झांसा
एसीपी ने बताया कि मौके से रेस्क्यू की गई युवतियों ने बताया कि स्पा संचालक ईशू ने उन्हें नौकरी का लालच देकर यहां बुलाया था। आरोप है कि स्पा संचालक इशू उन्हें डरा धमकाकर जबरन देह व्यापार करा रही थी। बताया कि ईशू वहां आने वाले ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करती थी और उन्हें चंद रुपये ही देती थी। एसीपी ने बताया कि मौके से पकड़े गए लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर सभी का चालान कर दिया गया।
Also Read
15 Jan 2025 06:03 PM
छात्र नेता विनीत चपराना ने एसएसपी से मिलकर प्रमुखता से मांग की है उन्होंने कहा कि तथाकथित फर्जी बाबा ने 1857 की क्रांति के शहीदों पर अशोभनीय टिप्पणी की और पढ़ें