हापुड़ से बड़ी खबर : गुड़ व्यापारी की दुकान से चोरी हुए साढ़े पांच लाख रुपये, मचा हड़कंप

गुड़ व्यापारी की दुकान से चोरी हुए साढ़े पांच लाख रुपये, मचा हड़कंप
UPT | गुड़ व्यापारी

Jan 15, 2025 16:14

पीड़ित व्यापारी कुलदीप ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपनी दुकान पर पहुंचा था, इस दौरान गुड़ की ट्रॉली आई तो वह गुड़ के बारे में बात करने के लिए दुकान से बाहर आया। वापस लौटा तो देखा कि दुकान के कैश बॉक्स में रखा करीब साढ़े पांच लाख रुपये से भरा बैग गायब था।

Jan 15, 2025 16:14

Hapur News : थाना देहात क्षेत्र के नवीन मंडी स्थित गुड़ व्यापारी की दुकान के कैश बॉक्स से बुधवार को साढ़े पांच लाख रुपये चोरी होने से हड़कंप मच गया। व्यापारी जब सामान उतारने के लिए दुकान से बाहर गया तो किसी ने रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
पीड़ित व्यापारी कुलदीप ने बताया कि वह पक्का बाग में रहता है और गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में उसकी कुलदीप ट्रेडर्स के नाम से गुड़ की फर्म है। बुधवार सुबह वह अपनी दुकान पर पहुंचा था, इस दौरान गुड़ की ट्रॉली आई तो वह गुड़ के बारे में बात करने के लिए दुकान से बाहर आया। वापस लौटा तो देखा कि दुकान के कैश बॉक्स में रखा करीब साढ़े पांच लाख रुपये से भरा बैग गायब था। इस दौरान वहां हड़कंप मच गया, मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

क्या बोली पुलिस
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि गुड़ व्यापारी के यहां चोरी की सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Also Read

मेरठ में गगोल तीर्थ के महंत के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम और एसएसपी को दिया ज्ञापन

15 Jan 2025 06:03 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में गगोल तीर्थ के महंत के खिलाफ खोला मोर्चा, डीएम और एसएसपी को दिया ज्ञापन

छात्र नेता विनीत चपराना ने एसएसपी से मिलकर प्रमुखता से मांग की है उन्होंने कहा कि तथाकथित फर्जी बाबा ने 1857 की क्रांति के शहीदों पर अशोभनीय टिप्पणी की और पढ़ें