लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य भी अपने प्रत्याशी होतम सिंह...
लोकसभा चुनाव 2024 : स्वामी प्रसाद मौर्य को दिखाए काले झंडे, मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए...
May 03, 2024 18:36
May 03, 2024 18:36
मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए
बताते चलें कि तीसरे चरण में सात मई को आगरा में मतदान होना है। शुक्रवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य अपने प्रत्याशी होतम सिंह निषाद की सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान सभा में अचानक एक युवक आया और स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया, लेकिन जूता उन्हें लगा नहीं। युवक ने काला झंडा भी दिखाया। वहां पर मौजूद पुलिस ने तत्काल युवक को विरासत में लिया और अपने साथ ले गई। इस दौरान युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद के नारों से पूरे माहौल को गर्मा दिया। युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के जिंदाबाद के नारे लगाए। युवक ने ऐसा क्यों किया, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है।
मौर्य की कार पर स्याही फेंकी
बताते चलें कि थाना डौकी क्षेत्र अंतर्गत सती माता मंदिर की सभा से पूर्व भी स्वामी प्रसाद मौर्य को फतेहाबाद में अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा काले झंडे दिखाए गए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के आगमन की सूचना पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता एकजुट होकर फतेहाबाद चौराहे पर पहुंच गए और यहां उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को रोक लिया। जमकर नारेबाजी करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को वापस जाने के नारे लगाने शुरू कर दिए। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने महासभा के कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उनसे तकरार हो गई। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाते हुए उनकी कार पर स्याही फेंक दी गई। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य वहां से वापस लौट गए।
Also Read
27 Nov 2024 05:51 PM
14 वर्ष से हत्या के मामले में फरार चल रहे शख्स को पुलिस ने मोटिवेट के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और... और पढ़ें