यात्रीगण कृपया ध्यान दें :  स्टेशन और ट्रेन में धूम्रपान, गंदगी और बिना टिकट यात्रा करना पड़ेगा भारी

स्टेशन और ट्रेन में धूम्रपान, गंदगी और बिना टिकट यात्रा करना पड़ेगा भारी
UPT | जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव

Jul 11, 2024 19:55

रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगता दिखाई दे रहा है। बिना बेटिकट यात्रा करने वालों के साथ-साथ गंदगी एवं धूम्रपान करने वालों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जा रही है...

Jul 11, 2024 19:55

Agra News : रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगता दिखाई दे रहा है। बिना बेटिकट यात्रा करने वालों के साथ-साथ गंदगी एवं धूम्रपान करने वालों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। आगरा रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही पर रिकॉर्ड 1.40 लाख केस दर्ज कर यात्रियों से 8.76 करोड़ रूपये वसूले हैं। 

प्रथम तिमाही में वसूले 8.76 करोड़
मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग द्वारा बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही अप्रैल, मई व जून में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज एवं गंदगी फ़ैलाने व धूम्रपान करने वाले, अनाधिकृत वैंडरो एवं स्टेशन से गुजरने वाली गाडि़यों में सघन जांच करायी गयी। जिसके परिणाम स्वरूप इस वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में 1.40 लाख केस पर 8.76 करोड़ रूपये प्रभारित कर रेल राजस्व प्राप्त किया गया। 

किससे कितना वसूला गया जुर्माना
जून माह में 23077 बिना टिकट यात्रियों से 1.74 करोड़, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 24, 034 यात्रियों से 1.24 करोड़ रूपये तथा बिना बुक लगेज के साथ यात्रा करने वाले 25 यात्रियों से 7975 रूपये सहित कुल 47136 यात्रियों से 2.98 करोड़ रूपये का जुर्माना वसूला गया। जो कि जून माह-2024 में दिए गए लक्ष्य 2 करोड़ 78 लाख रूपये से 20 लाख 70 हजार रूपये अधिक है। वित्तीय वर्ष 2023-24 (अप्रैल से जून 2023) की कुल अर्जित आय रु-7.95 करोड़ से वित्तीय वर्ष 2024-25 (अप्रैल से जून 2024) में कुल आय 8.76 रूपये करोड़ अर्जित की गई है। जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 10.22 प्रतिशत अधिक है। जून में आगरा छावनी स्टेशन से 25267 केस पर 1.67 करोड़ रुपये आगरा फोर्ट स्टेशन से 12149 केस पर लगभग 72 लाख रूपये तथा मथुरा जं. स्टेशन से 9720 केस पर 58.51 लाख रुपये रेल राजस्व के रूप में जुर्माना वसूला गया। टिकट चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम तथा रेलगाड़ियो मे विकलांग, महिला कोच, आरएमएस कोच तथा पैंट्री कार की भी सघन चेकिंग हुई।

टीटीआई आगरा फोर्ट पीके बैरवा ने सबसे अधिक राजस्व वसूला
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में टीटीआई आगरा फोर्ट पीके बैरवा ने सबसे अधिक राजस्व वसूला। इस दौरान उन्होंने 1182 केस दर्ज कर लगभग 6.03 लाख रूपये, सीनियर टीई आगरा छावनी विनय उपाध्याय ने 1018 केस दर्ज कर 6.22 लाख तथा सीनियर टीई मथुरा रावेन्द्र कुमार ने 892 केस दर्ज कर 6.36 लाख रूपये रेलवे के खाते में रेल राजस्व के रूप में जमा कराए। मंडल में टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए इस वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड अर्निंग अर्जित की है।

स्क्वायड टीमों द्वारा की जा रही ट्रेनों में औचक टिकट जांच
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश टाइम्स को बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वायड टीमों द्वारा ट्रेनों में औचक टिकट जांच की जा रही है। मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनों पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है। उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है। अतःयात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं। 

Also Read

दूसरे समुदाय के युवक पर आरोप, हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

19 Sep 2024 08:33 PM

मथुरा Mathura नाबालिग को भगा ले जाने का मामला : दूसरे समुदाय के युवक पर आरोप, हिंदू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

थाना राया क्षेत्र के गांव में नाबालिग को विशेष समुदाय के युवक द्वारा भगाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है। और पढ़ें