Firozabad News :  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे फ़िरोज़ाबाद, भाजपा सरकार पर हुए हमलावर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे फ़िरोज़ाबाद,  भाजपा सरकार पर हुए हमलावर
UPT | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे फ़िरोज़ाबाद।

Dec 22, 2024 18:47

फ़िरोज़ाबाद में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने दो विधायकों के कार्यक्रमों में शिरक़त की। सपा प्रमुख सबसे पहले गाड़ियों के काफिले से...

Dec 22, 2024 18:47

Firozabad News : फ़िरोज़ाबाद में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने दो विधायकों के कार्यक्रमों में शिरक़त की। सपा प्रमुख सबसे पहले गाड़ियों के काफिले से मैनपुरी के पूर्व विधायक राजू यादव के गाँव नोकटे में कराई जा रही भागवत कथा में पहुंचे। जहाँ उनके सतह सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव और करहल से विधायक तेज प्रताप यादव भी साथ में पहुँचे।



भाजपा को माफी मांगनी चाहिए
जहां पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली पत्रकारों के सवालों के जबाब दिए, उन्होंने आंबेडकर पर दिए अमित शाह के बयान पर कहा कि आंबेडकर जी ने हमें संविधान दिया है ये हम लोगों की रक्षा करता है समानता का अधिकार देता है। भाजपा के लोग जानबूझकर अपमानित करने का काम करते हैं, इसके लिए एक नेता को नहीं पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए, ये लोग कभी बाबा साहब का सम्मान नहीं करते, हम लोगों के बीच जायेंगे महिला, नौजवान और किसान से अपील करेंगे कि भाजपा को हराओ।

ये भी पढ़ें : सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत : बाइक फंसी ट्रेलर में, 100 मीटर तक घसीटते रहे शव

गुजरात से हुई थी कलयुग की शुरुआत
उन्होंने मंदिर के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि कलयुग की शुरुआत गुजरात से हुई थी। यह धर्म युद्ध है इसमें धर्म और अधर्म की लड़ाई है। सदन में जो हुआ उसको लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है। सदन की बात एफआईआर तक पहुंच गई। यह सरकार मुकदमा लिखाकर डराने का काम करती है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ-2025 : मेले में लगे हरे-लाल-नीले QR कोड, जानें महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कैसे करें इस्तेमाल

 भागवत के कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव शिकोहाबाद पहुंचे, जहां सिरसागंज से विधायक सर्वेश यादव के पिताजी के त्रयोदशी संस्कार में शामिल हुए और उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जिसके बाद वह सैफई के लिए रवाना हो गए।

Also Read

कनाडाई युवती को ताजमहल दिखाने के बहाने फंसाया,  पिज्जा खिलाकर अस्मत से खेला, जानें पूरा मामला

22 Dec 2024 09:11 PM

आगरा रॉ एजेंट बनकर जिम ट्रेनर ने खेला घिनौना खेल : कनाडाई युवती को ताजमहल दिखाने के बहाने फंसाया,  पिज्जा खिलाकर अस्मत से खेला, जानें पूरा मामला

आगरा के सिकंदरा में रहने वाले जिम ट्रेनर साहिल शर्मा ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की एक युवती से डेटिंग एप पर दोस्ती के बाद शारीरिक शोषण किया। युवती ने बताया कि वह ताजमहल देखने मार्च में आगरा आई थी। वहां उसने टिंडर एप पर अकाउंट बनाया, जहां उसकी मुलाकात साहिल से हुई। और पढ़ें