बरेली के कैंट कोतवाली थाना क्षेत्र के हिंडोलिया गांव में दबंगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। जिसके चलते गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान पांच माह बाद दम तोड़ दिया। इससे खफा मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वह रविवार को शव लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
Bareilly News : बरेली एसएसपी ऑफिस परिसर में शव रखकर हंगामा, लोगों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
Dec 22, 2024 18:44
Dec 22, 2024 18:44
सड़क किनारे मिला था शव
शहर के कैंट कोतवाली थाना क्षेत्र के हिंडौलिया भोलापुर गांव निवासी वेदपाल राजपूत किसान हैं। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि पांच माह पहले गांव के ही कुछ दबंग वेदपाल को सिमरा बोरीपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर अपने साथ लेकर गए थे। मगर, वेदपाल घर नहीं आए। जिसके चलते परिजनों को फिक्र हुई। उन्होंने वेदपाल को खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मिला। अगले दिन सुबह सूचना मिली थी कि सड़क किनारे वेदपाल घायल अवस्था में पड़ा था। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां शनिवार को वेदपाल ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में उन्होंने उस वक्त पुलिस से भी शिकायत की। मगर, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस पर आरोपितों की मदद का आरोप
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि कैंट थाना पुलिस आरोपितों की मदद कर रही थी। पुलिस ने उन्हें दो बार पकड़ा और छोड़ दिया। अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वेदपाल का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस मांग को लेकर परिजन उसका शव लेकर रविवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। लेकिन रविवार की छुट्टी होने के चलते वह कुछ देर बाद वहां से लौट गए। सूत्रों के अनुसार वेदपाल के परिजनों ने शनिवार को लाल फाटक रोड पर उसका शव रखकर रोड को बंद कर दिया था।
Also Read
22 Dec 2024 09:03 PM
बरेली की नगर पालिका बहेड़ी में स्टेट बैंक के एटीएम में तकनीकी खराबी आ जाने से ज्यादा कैश निकलने लगा। लोगों को ज्यादा नोट निकलने का पता चला, तो वहां लोगों की लाइन लग गई। एटीएम से 38 लोगों ने 1,43,600 रुपए ज्यादा निकाल लिए हैं। बैंक ने गलत तरीके से कैश निकालने वाले सभी 38 लोगों ... और पढ़ें