आगरा पुलिस कमिश्नरी के पूर्वी जोन में ट्यूबवेल के बिजली बिल को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। पथराव और लाठी-डंडों की मारपीट में करीब 12 लोग घायल हो गए।
ट्यूबवेल के बिजली बिल को लेकर दो पक्षों में पथराव : लाठी व डंडे भी चले, 12 लोग घायल, जख्मी लोगों को इलाज के लिए भेजा
Nov 25, 2024 15:15
Nov 25, 2024 15:15
ट्यूबवेल के पानी और बिजली बिल बना विवाद का कारण
गांव में इन दिनों खेतों में पानी देने के लिए ट्यूबवेल का उपयोग हो रहा है, जो बिजली से संचालित है। दो पक्षों ने अपने-अपने खेतों के लिए ट्यूबवेल का पानी उपयोग किया। विवाद तब शुरू हुआ जब ट्यूबवेल के बिजली बिल के बंटवारे का मुद्दा सामने आया।
झगड़े ने लिया हिंसक रूप
बिजली बिल को लेकर हुई बहस गाली-गलौज में बदल गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। स्थिति और बिगड़ गई जब पथराव शुरू हो गया, जिससे कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने किया हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पिनाहट के सीएचसी केंद्र भेजा। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गांव में तनावपूर्ण माहौल
इस विवाद के बाद गांव में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, बिजली बिल का बंटवारा विवाद का मुख्य कारण था।
ये भी पढ़े : संभल मस्जिद हिंसा में बड़ा खुलासा : नकाब पहने हुए थे पत्थरबाज, डीएम-एसपी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे, 2500 लोगों पर केस दर्ज
Also Read
25 Nov 2024 06:06 PM
थाना हाईवे क्षेत्र में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में हत्या के आरोप में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। घटना इंडस्ट्रियल एरिया में दोपहर के समय घटी, जब पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई। और पढ़ें