आगरा मंडल ही नहीं बल्कि अलीगढ़ मंडल के कई किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह सिरौली में निरुद्ध हैं। यहां पर निरुद्ध इन किशोरों को इनकी रुचि के अनुसार संगीत, चित्रकला, बाग़वानी लेखन के साथ साथ खेलों पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।
राजकीय संप्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण : डीएम ने अधीक्षक को दिए किशोर गृह के संवासियों को खेलों के गुर सिखाने के निर्देश
Nov 15, 2024 16:04
Nov 15, 2024 16:04
संप्रेक्षण गृह में 8 जनपदों के 156 संवासी निरुद्ध हैं
डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी अचानक राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीएम को बताया गया कि संप्रेक्षण गृह में 8 जनपदों के 10 से 18 वर्ष आयु के 156 संवासी विभिन्न धाराओं में निरुद्ध हैं, जो कि मुख्यतः आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज एवं अलीगढ़ के है। निरुद्ध संवासियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 03 शिक्षकों की तैनाती की गई है। सम्प्रेक्षण गृह में देखभाल हेतु 6 संरक्षकों, भोजन व्यव्स्था हेतु 2 रसोईया, 4 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा सफाई व्यवस्था के लिए 2 सफाई कर्मचारियों की तैनाती है, जो कि नियमित शिफ्ट के अनुसार अपने कार्यों का निष्पादन करते हैं।
संगीत, चित्रकला, खेलकूद, बागवानी, लेखन, पुस्तकें पढ़ने पर ध्यान देने का निर्देश
जिलाधिकारी द्वारा निरुद्ध संवासियों से निरीक्षण के दौरान बातचीत की और उनके द्वारा कहा गया कि जो संगीत, चित्रकला, खेलकूद, बागवानी, लेखन, पुस्तकें पढ़ने आदि मे रुचि रखते हैं, वह अपना नाम प्रभारी अधीक्षक को नोट करा दें, जिससे आपके लिए संबंधित शिक्षक के माध्यम से आपकी रुचि में आपको और निपुण बनाया जा सके। डीएम ने प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिए कि बच्चों की रुचि के अनुरूप यथाशीघ्र संसाधनो की उपलब्धता एवं शिक्षकों की तैनाती हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
रसोई घर का निरीक्षण भी किया
निरीक्षण के दौरान डीएम ने रसोई घर के निरीक्षण में पाया गया कि भोजन निर्धारित मैन्यु के अनुसार बना था। उन्होंने निर्देश दिए कि रसोई में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और भोजन बनाने में प्रयोग किए जाने वाले मसाले आदि का क्रय स्वयं सहायता समूहों से किया जाए ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण में बताया गया कि प्रांगण में बच्चों को कबड्डी और वालीबॉल खिलाया जाता है और प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं, जिस पर डीएम ने कबड्डी और वालीबॉल के लिए सिंथेटिक ग्राउंड बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने और कोच की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय कर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नेत्र परीक्षण कराया जाए और आवश्यक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण में बच्चों द्वारा बनाई जा रही चित्रकला को देख कर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा और निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (नगर), जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रभारी अधीक्षक सहित बच्चें एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read
15 Nov 2024 08:58 PM
एक तरफ जहां केंद्र एवं राज्य सरकार है शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने के प्रयास में जुड़ी हुई है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सरकार की योजनाओं को... और पढ़ें