Bareilly News :   शव हटवा रहे पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर पलटा ट्रक, एक की मौत, छह घायल

शव हटवा रहे पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर पलटा ट्रक, एक की मौत, छह घायल
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Nov 16, 2024 00:33

यूपी के बरेली में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बड़ा बाइपास पर सीबीगंज थाना क्षेत्र में गांव परधौली और ट्यूलिया के बीच शुक्रवार रात...

Nov 16, 2024 00:33

Bareilly News : यूपी के बरेली में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बड़ा बाइपास पर सीबीगंज थाना क्षेत्र में गांव परधौली और ट्यूलिया के बीच शुक्रवार रात लगातार दो सड़क हादसों में मोटरसाइकिल सवार स्कूल गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उठाकर रोड खुलवाने की कोशिश में जुटी थी। इसी दौरान ट्रक पलटने से तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। हाईवे दो घंटे तक जाम रहा और आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। रात नौ बजे के बाद पुलिस ने जाम खुलवाकर यातायात सामान्य कराया।



कार छोड़कर भागा चालक
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर का रहने वाला राजवीर यादव दिल्ली पब्लिक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड हैं। शुक्रवार शाम सात बजे करीब वह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक को बड़ा बाइपास पर गांव परधौली और ट्यूलिया के बीच कार ने टक्कर मार दी। राजवीर की मौके पर मौत हो गई। चालक कार छोड़कर भाग गया। 

ये भी पढ़े : गंगा स्नान करने गई किशोरी नदी में कूदी : भाई के पास जाना है... कहकर लगाई छलांग, एक साल पहले हुई थी मौत

रोड खुलवाने में जुटी पुलिस
सूचना पर सीबीगंज, फतेहगंज पश्चिमी और भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव उठाने और रोड खुलवाने में जुटी थी। राजवीर के परिवार के लोग और कई परिचित भी आ गए। इसी दौरान बिलवा की ओर से आ रहा चावल से भरा ट्रक घटनास्थल पर अनियंत्रित हो गया। वह कई वाहनों को टक्कर मारते हुए पलटकर तीन हिस्सों में बंट गया। सूचना पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, सीओ हाईवे नितिन कुमार, सीओ किला संजीव कुमार समेत छह थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। रात साढ़े नौ बजे क्रेन से वाहनों को हटाकर लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी : विपक्ष को बताया खान मुबारक और मुख्तार अंसारी की विरासत, कहा- भगवान राम के विरोधी

Also Read

बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पापा से ठगे 25 लाख रुपये, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

16 Nov 2024 01:28 AM

बरेली Bareilly News : बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पापा से ठगे 25 लाख रुपये, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली की रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की एक बड़ी बहन है जो कि आर्मी में सेवाएं दे रही हैं और देश की सेवा कर रही हैं। दिशा पटानी की बड़ी बहन का नाम खुशबू पाटनी... और पढ़ें