विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी : 13 MLC सीटों पर 21 मार्च को होगा मतदान

13 MLC सीटों पर 21 मार्च को होगा मतदान
UPT | विधान सभा

Feb 23, 2024 16:20

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। 5 मई 2024 को 13 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इनमें भाजपा के...

Feb 23, 2024 16:20

Short Highlights
  • अधिसूचना 4 मार्च को जारी होगी और 11 मार्च नामांकन का आखिरी दिन होगा
  • नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी और 14 मार्च तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे

 

Lucknow News :  उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। इसके लिए अधिसूचना 4 मार्च को जारी होगी और 11 मार्च नामांकन का आखिरी दिन होगा। नामांकन पत्रों की जांच 12 मार्च को होगी और 14 मार्च तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। 13 MLC सीटों पर 21 मार्च को मतदान होगा। विधान परिषद की 13 सीट खाली हो रही हैं। 
  इनका कार्यकाल होगा समाप्त
5 मई 2024 को 13 विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इनमें भाजपा के महेंद्र सिंह, भाजपा के ही मोहसिन रजा, अशोक कटियार,अशोक धवन,बुक्कल नवाब,यशवंत, जय बहादुर पाठक,विद्यासागर सोनकर, डॉ.सरोजिनी अग्रवाल और निर्मला पासवान हैं। जबकि अपना दल के आशीष पटेल, समाजवादी पार्टी से नरेश उत्तम पटेल और बसपा से भीमराव अंबेडकर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

Also Read

पुष्टाहार कालाबाजारी में जिला कार्यक्रम अधिकारी सस्पेंड, कई रडार पर...

5 Oct 2024 09:59 AM

आगरा आगरा में भ्रष्टाचार पर वार : पुष्टाहार कालाबाजारी में जिला कार्यक्रम अधिकारी सस्पेंड, कई रडार पर...

पुष्टाहार की कालाबाजारी के मामले में आखिरकार जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा को शासन ने निलंबित कर ही दिया। निलंबन के बाद उन्हें मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। यही नहीं, उनकी जांच मुख्य विकास अधिकारी... और पढ़ें