आगरा में एक ऐसा मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा जिसमें पति पत्नी ने प्रेम विवाह तो किया लेकिन एक-दूसरे पर कभी एतबार नहीं कर सके। मोबाइल फोन ने दोनों के बीच शक का ऐसा बीज बोया कि नौबत अलग रहने की आ गई।
Agra News : प्रेम विवाह के एक साल बाद ही उठने लगा विश्वास, मोबाइल के चलते रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंचा
Jan 22, 2024 19:08
Jan 22, 2024 19:08
- शक के चलते बात इतनी बढ़ी कि मंदिर में जिंदगीभर एक दूजे का साथ देने की कसमें भी हवा हो गईं
- पत्नी की ओर से मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो काउंसलर ने की काउंसिलिंग
2022 में हुआ प्यार
जानकारी के मुताबिक एटा की युवती और पिनाहट के युवक एक कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे। अप्रैल 2022 में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। जाति अलग होने से परिवार वालों ने शादी की मंजूरी नहीं दी तो दोनों ने अगस्त 2022 में आगरा के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के एक साल बाद ही दोनों में शक पैदा हो गया। फोन और व्हाट्सएप पर दोनों ने लॉक लगा दिए। मामला इतना बढ़ा गया कि चार महीने पहले पति, पत्नी को अकेला छोड़कर चला गया।
पत्नी ने लगाए ऐसे आरोप
इस पर पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने दोनों को काउंसलिंग के लिए बुलाया तो पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने फोन में हर एप पर अलग-अलग तरीके के लॉक लगा रखे हैं। फोन आने पर घर से बाहर जाकर बात करते हैं। तो वही पति ने आरोप लगाया कि पत्नी को जब देखो तब फोन पर ही बातें करती रहती है। पूछने पर झगड़ा करती है।
समझौते के लिए राजी किया
काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि दोनों ने एक साल पहले ही प्रेम विवाह किया है। मोबाइल के चलते गलत फहमियां हो रही है। दोनों पक्षों को समझाकर समझौते के लिए राजी किया गया।
Also Read
15 Jan 2025 06:18 PM
जनपद में कोहरे एवं कड़ाके की ठण्ड के मद्देनज़र प्रशासन ने नौनीहालों के स्वास्थ्य दृष्टिगत आठवीं तक के सभी विद्याललों में 17 जनवरी तक अवकाश घोषित किया... और पढ़ें