अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों का विरोध : ईओ के सामान जब्त करने के आदेश पर भड़के दुकानदार, वापस लौटी टीम

ईओ के सामान जब्त करने के आदेश पर भड़के दुकानदार, वापस लौटी टीम
UPT | मुजफ्फरनगर में अतिक्रमण हटाने पर बवाल

Jan 15, 2025 19:15

मुजफ्फरनगर में बुधवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसका व्यापारियों ने तीव्र विरोध किया। शिव चौक स्थित गोल मार्केट में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह...

Jan 15, 2025 19:15

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में बुधवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, जिसका व्यापारियों ने तीव्र विरोध किया। शिव चौक स्थित गोल मार्केट में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह और उनकी टीम सौंदर्यीकरण के निरीक्षण के लिए पहुंची, जहां उन्होंने दुकानों के सामने अतिक्रमण पाया। व्यापारियों के विरोध के आगे ईओ को झुकना पड़ा और बिना कार्रवाई करें अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा।

ईओ ने दिया सामान हटाने का निर्देश
ईओ ने व्यापारियों को उनके सामान को हटाने का निर्देश दिया, लेकिन जब व्यापारियों ने इसे नजरअंदाज कर दिया, तो उन्होंने बाहर रखे सामान को जब्त करने का आदेश दे दिया। इस आदेश के खिलाफ व्यापारी नेता राकेश त्यागी के नेतृत्व में सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों की चाबियां एक थैले में जमा कर बाजार को बंद कर दिया।



जानिए क्या बोले व्यापारी
व्यापारियों का कहना है कि वे पहले से ही 5 फीट का रास्ता छोड़कर अपने सामान को रखते हैं और शांतिपूर्वक व्यापार करना चाहते हैं। उनका आरोप है कि नगर पालिका उन्हें परेशान और अपमानित कर रही है। वहीं, ईओ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि दिसंबर 2024 में व्यापारियों ने खुद वादा किया था कि वे नियमों का पालन करेंगे, लेकिन अब स्थिति निराशाजनक हो गई है।

बिना कार्रवाई किए वापस लौटी टीम
पालिका के अनुसार, गोल मार्केट में अतिक्रमण के कारण महिलाओं को आवागमन में समस्या हो रही है और इस संबंध में रोजाना शिकायतें मिल रही हैं। विरोध के चलते नगर पालिका की टीम को बिना कार्रवाई किए वापस लौटना पड़ा। पालिका ने इस कार्रवाई को प्रशासनिक आवश्यकता के रूप में बताया है।

Also Read