Agra News : सेना में भर्ती की गारंटी देता था गिरोह, दो शिकंजे में, आर्मी इंटेलिजेंस ने की पूछताछ... 

सेना में भर्ती की गारंटी देता था गिरोह, दो शिकंजे में, आर्मी इंटेलिजेंस ने की पूछताछ... 
UPT | सेना में भर्ती की गारंटी देने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार।

Aug 02, 2024 12:50

आगरा में 14 जुलाई से एक अगस्त तक सेना की अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई थी। सेना के इस रिक्रूटमेंट में आगरा सहित 12 जनपदों के हजारों युवाओं ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस रैली में ...

Aug 02, 2024 12:50

Agra News : आगरा में 14 जुलाई से एक अगस्त तक सेना की अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई थी। सेना के इस रिक्रूटमेंट में आगरा सहित 12 जनपदों के हजारों युवाओं ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस रैली में प्रतिभाग किया था। इस रैली में युवाओं को शत-प्रतिशत सफलता दिलाने के लिए झांसा दिया जा रहा था। अग्निवीर भर्ती में सफलता दिलाने के नाम पर मेरठ और बुलंदशहर का गिरोह युवाओं से ठगी कर रहा था। आगरा की स्पेशल टास्क फोर्स ने न्यू आगरा से गिरोह के सदस्यों को दबोचा है। पुलिस ने ताजगंज के उनका सिंह और हाथरस के दुष्यंत उर्फ़ विष्णु को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेडिकल में पास कराने व मेरिट में नाम बढ़वाने का युवाओं को झांसा देते थे। ये ठग युवाओं से सेवा में पास कराने के नाम पर 8 लाख तक की रकम तय करने के बाद मूल प्रमाणपत्र रख लेते थे। बताया जा रहा है कि गिरोह के सरगना कपिल, नीरज और आदेश हैं। टीम उनकी तलाश कर रही है।

ये है पूरा मामला
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 जुलाई से एक अगस्त तक अग्निवीर भर्ती आयोजित की गई थी। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि एक गिरोह युवाओं से ठगी कर रहा है। एसटीएफ एसपी राकेश कुमार ने टीम को इस गिरोह को पकड़ने के लिए लगाया। गिरोह के बारे में जानकारी मिलने पर टीम जुट गई। गुरुवार को भगवान टाॅकीज चौराहे से दो लोगों को पकड़ा गया, उनमें गांव करबना, ताजगंज निवासी ओमकार सिंह और मदनई, सादाबाद, हाथरस निवासी दुष्यंत उर्फ विष्णु शामिल हैं। दोनों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।

गिरोह के सरगना की तलाश
एसटीएफ की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मेरठ के हस्तिनापुर के गांव पूठा का कपिल गूजर, बुलंदशहर के कोतवाली देहात स्थित ट्रांसपोर्ट नगर निवासी नीरज सिंह और आदेश सिंह मुख्य सरगना हैं। वे अग्निवीर की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का डाटा ले लेते हैं। इसके बाद उन्हें कॉल करते हैं। उन्हें मेडिकल में पास कराने और मेरिट में नाम बढ़वाने का झांसा दिया जाता है। अभ्यर्थियों के तैयार होने पर उनसे करीब 8 लाख रुपये तक की मांग की जाती है। 

आर्मी इंटेलिजेंस ने की पूछताछ
सेना भर्ती परीक्षा देने वाले युवाओं से उनसे मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र ले लिए जाते हैं। अभ्यर्थी का चयन हो जाता है तो उससे भर्ती कराने की बात करते हुए रुपये ले लेते हैं। कपिल की हार्डवेयर की दुकान है। गिरफ्तार आरोपियों से आर्मी इंटेलिजेंस ने भी पूछताछ की है। यह पता किया जा रहा है कि उन्होंने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। एसटीएफ आगरा इकाई ने आरोपियों से 2-2 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट, निवास प्रमाणपत्र, पिछड़ी जाति के प्रमाणपत्र, 250 रुपये, मोबाइल, 01 एनसीसी-सी प्रमाणपत्र, बाइक बरामद की है।

Also Read

रामवेद अस्पताल में भाजपा नेता और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद, थाने में हंगामा

30 Oct 2024 03:00 PM

आगरा Agra News : रामवेद अस्पताल में भाजपा नेता और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद, थाने में हंगामा

आगरा पुलिस कमिश्नरी सिटी जोन के थाना न्यू आगरा क्षेत्र अंतर्गत राम वेद हॉस्पिटल में तीमारदार द्वारा चिकित्सकों के साथ-साथ अब पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए जा रहे.... और पढ़ें