Agra News : एप्पल का डुप्लीकेट माल बेच रहे दो लोग दबोचे गए, डेढ़ करोड़ का सामान बरामद...

एप्पल का डुप्लीकेट माल बेच रहे दो लोग दबोचे गए, डेढ़ करोड़ का सामान बरामद...
UPT | एप्पल का डुप्लीकेट माल बेच रहे लोगों पर पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते डीसीपी सूरज राय।

Dec 30, 2024 15:21

आगरा में पिछले कुछ समय से मोबाइल की नामचीन कंपनी एप्पल के नाम पर सदर क्षेत्र की कई दुकानों में ग्राहकों को डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा था। कंपनी को इसकी जानकारी हुई तो उसने थाने में इसकी जानकारी दी। सदर पुलिस, एसओजी और...

Dec 30, 2024 15:21

Agra News : आगरा में पिछले कुछ समय से मोबाइल की नामचीन कंपनी एप्पल के नाम पर सदर क्षेत्र की कई दुकानों में ग्राहकों को डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा था। कंपनी को इसकी जानकारी हुई तो उसने थाने में इसकी जानकारी दी। सदर पुलिस, एसओजी और एप्पल कंपनी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई में डेढ़ करोड़ का डुप्लीकेट माल जब्त किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सदर बाजार में हड़कंप मच गया है। 

क्या है पूरा मामला
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मोबाइल की एप्पल कंपनी ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि सदर के सौदागर लाइन में एप्पल के नाम पर दुकानदार डुप्लीकेट माल बेच रहे हैं। इसकी जानकारी पर एसीपी सदर, एसओजी, सर्विलांस और थाना सदर पुलिस के साथ एप्पल की कंपनी ने संयुक्त रूप से सौदागर लाइन में छापामार कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में एप्पल के डुप्लीकेट एयरपॉड, बैक कवर, अडॉप्टर, बैक पैनल, मोबाइल कैमरा, बैक पैनल, केबल जब्त की है। डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जब्त की गई एसेसरीज की बाजार में मूल्य 1.5 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। 

फरार आरोपियों की तलाश तेज
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस ने छापामार करवाई में 1.5 करोड़ की एसेसरीज को जब्त करने के साथ-साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे। इन सभी के खिलाफ थाना सदर में सुसंगत धारोंओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Also Read

अजीत नगर बाजार कमेटी और ट्रैफिक सपोर्ट टीम ने की बैठक, लिए गए अहम फैसले

4 Jan 2025 04:52 PM

आगरा आगरा में खेरिया मोड़ पर जाम और अतिक्रमण की समस्या : अजीत नगर बाजार कमेटी और ट्रैफिक सपोर्ट टीम ने की बैठक, लिए गए अहम फैसले

आगरा के खेरिया मोड़ पर जाम और अतिक्रमण की समस्या को लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच अहम बैठक हुई। बैठक में समाधान की दिशा में उठाए गए कदम। और पढ़ें