आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर सहित निर्माणाधीन भूमिगत स्टेशन को आईएसओ प्रमाणपत्र मिला है। पहले कॉरिडोर में ताज ईस्ट गेट से आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक के खंड को...
Agra News : आगरा मेट्रो भी हुई आईएसओ सर्टिफाइड, जानिए कैसे और क्यों मिलता है ये
Feb 08, 2024 17:11
Feb 08, 2024 17:11
- पर्यावरण और संरक्षा प्रबंधन के लिए मिले प्रमाणपत्र
- समय-समय पर सिस्टम की समीक्षा की जा रही है
अंतरराष्ट्रीय मानकों का हो रहा पालन
यूनाइटेड रजिस्ट्रार ऑफ सिस्टम्स ने प्रमाणित किया है कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) अपनी स्थापना के बाद से आगरा मेट्रो परियोजना के कार्यान्वयन के दौरान इस प्रमाणीकरण के लिए आवश्यक अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन कर रहा है। आगरा मेट्रो रेल परियोजना का विस्तृत ऑडिट करने के बाद, इस प्राथमिकता वाले कॉरिडोर को यूकेएएस, यूनाइटेड किंगडम से संबद्ध यूनिटाइज्ड रजिस्ट्रार ऑफ सिस्टम्स, नोएडा के लेखा परीक्षकों की एक टीम द्वारा आईएसओ प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया है।
कितना जरूरी है आईएसओ (ISO) सर्टिफिकेट
आईएसओ प्रमाणन की इस प्रक्रिया के अंतर्गत यूनाइटेड रजिस्ट्रार ऑफ सिस्टम के ऑडिटर्स इस बात की पुष्टि करते हैं कि परियोजना के क्रियान्वयन के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण और संरक्षा के प्रबंधन के लिए जो सिस्टम या प्रणाली निर्धारित की गई है, उसका विधिवत अनुपालन हो रहा है। समय-समय पर सिस्टम की समीक्षा की जा रही हो और अगर कोई ख़ामी संज्ञान में आती है तो उसको दूर किया जा रहो। इस बात की पुष्टि के बाद ही आईएसओ प्रमाणपत्र प्रदान किए जाते हैं और आगरा मेट्रो परियोजना, प्रमाणन की इस प्रक्रिया में सफल रही है। परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान यूपीएमआरसी हमेशा से ही यह सुनिश्चित करता है कि अंतरराष्ट्रीय मानकों का ठीक ढंग से पालन किया जाए।
लखनऊ मेट्रो को मिल चुका है सर्टिफिकेट
लखनऊ मेट्रो परियोजना की बात करें, तो मार्च, 2019 में 23 किमी.लंबे संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर यात्री सेवाएं शुरू करने से पहले, यूपीएमआरसी ने 2018 में ही इस पूरे कॉरिडोर के लिए आईएसओ 14001 और आईएसओ 45001 सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिए थे।
Also Read
18 Jan 2025 08:58 PM
न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज फिरोजाबाद के एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद और क्षेत्राधिकार टूंडला.... और पढ़ें