मुजफ्फरनगर से आगरा पहुंची इंस्पेक्टर की पत्नी : पति को इस हाल में देखकर उड़े होश, फिर ऐसा हुआ जिसे सुनकर हो जाएंगे हैरान

पति को इस हाल में देखकर उड़े होश, फिर ऐसा हुआ जिसे सुनकर हो जाएंगे हैरान
UPT | मुजफ्फरनगर से आगरा पहुंची इंस्पेक्टर की पत्नी।

Aug 04, 2024 21:51

आगरा में बीते शनिवार को एक महिला निरीक्षक अपने थाने के ही आवास में अपने इंस्पेक्टर प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई। उसके बाद जो हुआ उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

Aug 04, 2024 21:51

Agra News : आगरा में बीते शनिवार को एक महिला निरीक्षक अपने थाने के ही आवास में अपने इंस्पेक्टर प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई। इंस्पेक्टर प्रेमी के परिजनों ने महिला इंस्पेक्टर के आवास पर दोनों को एक साथ पकड़ा। पत्नी को शक होने पर वह मुजफ्फरनगर से आगरा पहुंच गई। वहां पहुंचने पर पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई। दरवाजा खोलते ही उसने महिला इंस्पेक्टर के घर अपने पति को देखा। इतना देखते ही पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

इनके साथ पहुंची आगरा
पत्नी अपने भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया नागर, बेटे अधिराज नागर के साथ आगरा आईं।  सीधे महिला इंस्पेक्टर के आवास पर पहुंच गईं और देखा कि बाहर पति की गाड़ी खड़ी थी। वहां उन्होंने महिला इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर की पत्नी के साथ दो अन्य पुरुष भी मौजूद थे, जो बाद में मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



घटना का वीडियो वायरल
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार शाम से काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में विजिलेंस में तैनात इंस्पेक्टर की पत्नी महिला इंस्पेक्टर को पीट रही है। कुछ लोग पुरुष इंस्पेक्टर की भी पिटाई कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि कोई भी बीच-बचाव की कोशिश तक नहीं कर रहा है। रकाबगंज थाना प्रभारी शैली राणा के थाने में तैनात दारोगा व सिपाही तमाशा देख रहे थे। कोई वीडियो बना रहा था तो कोई ऐसे ही खड़ा है।

आगरा कमिश्नर ने लिया एक्शन
अपने पति को किसी और के साथ देखकर पत्नी आग-बबूला हो गई और महिला इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करने लगी। अब सबसे ज्यादा धज्जियां उन पुलिसवालों की उड़ी, जो यह सब तमाशा खड़े होकर देख रहे थे। मारपीट की वीडियो बना रहे थे। आगरा कमिश्नर ने तमाशा देखने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया।

आठ पुलिसकर्मियों को माना दोषी
डीसीपी सिटी ने जांच में पाया कि इस थाने के आठ पुलिसकर्मी वीडियो बनाने के दोषी थे। इस आधार पर पुलिस कमिश्नर आगरा ने डीसीपी सिटी की रिपोर्ट के बाद महिला थाने के हेड कांस्टेबल हरिकेश, विशाल और कांस्टेबल रेखा को निलंबित कर दिया है। वहीं इंस्पेक्टर पवन नागर की रिपोर्ट भेजी गई है। इसके अलावा दारोगा सुनील लांबा, देवेंद्र, सिपाही अंकित, PRV पर तैनात सिपाही गिरीश और चालक राजेंद्र को भी लाइन हाजिर किया गया है। इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी गीता नागर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से तीन को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड ने इंस्पेक्टर शैली राणा को भी सस्पेंड कर दिया।

Also Read

आगरा में परिवार के चार लोग घायल, शोर सुनकर दौड़े पड़ोसी, बचाव दल व पुलिस को किया सूचित

16 Jan 2025 11:46 AM

आगरा बारिश में जर्जर मकान की छत गिरी : आगरा में परिवार के चार लोग घायल, शोर सुनकर दौड़े पड़ोसी, बचाव दल व पुलिस को किया सूचित

आगरा में हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा। जगदीशपुरा में जर्जर मकान की छत गिरने से चार लोग घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया और घायलों को अस्पताल भेजा। और पढ़ें