Kannauj News: अखिलेश यादव ने चार विकास कार्यों के प्रस्ताव ऑनलाइन भेजे... जिसमें तीन कब्रिस्तान शामिल

अखिलेश यादव ने चार विकास कार्यों के प्रस्ताव ऑनलाइन भेजे... जिसमें तीन कब्रिस्तान शामिल
UPT | अखिलेश यादव

Jan 16, 2025 12:44

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने दिसंबर 2024 में अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए चार ऑनलाइन प्रस्ताव भेजे हैं, जिनमें से तीन कब्रिस्तानों से संबंधित हैं।

Jan 16, 2025 12:44

Kannauj News: यूपी के कन्नौज से सांसद और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने चार विकास कार्यों के प्रस्ताव ऑनलाइन भेजे हैं। जिसमें से तीन कब्रिस्तान से जुड़े हैं। प्रस्ताव मिलने के बाद ग्रामीण अभिनियंत्रण विभाग (आरईएस) व नेडा से एस्टीमेट मांगा है। सांसद बनने के बाद अखिलेश यादव अभी तक जनता का धन्यवाद भी ज्ञापित करने नहीं आए हैं। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।

सांसद के प्रस्ताव पर जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने कवायद तेज कर दी है। अखिलेश ने जो प्रस्ताव दिए हैं। उनमे सदर विधानसभा क्षेत्र ने हाजीगंज ईदगाह कॉलोनी से मस्जिद होते हुए रक्खा वाके कब्रिस्तान तक 150 मीटर सीसी रोड है। छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में चन्दरपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय से विक्की सिंह के दरवाजे तक 250 मीटर सीसी रोड है।

यह हैं विकास कार्य 
सदर विधानसभा क्षेत्र में ही पुलिस रोड से सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल वाली सड़क पर सोलर लाइट है। इसके आलावा सरायमीरा से जीटी रोड पर राजधानी होटल के पास कब्रिस्तान में सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव डीआरडीए को भेजा है। इसके पहले प्रस्ताव में 12 लाख रूपए हैं, जबकि अन्य प्रस्तावों एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है।

जनता की धन्यवाद करने नहीं पहुंचा 
प्रस्तावों में तिर्वा, बिधूना और रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र को कुछ नहीं दिया गया है। अखिलेश यादव को सांसद चुने हुए आठ महीने का समय बीत चुका है। अभी तक जनता का धन्यवाद करने भी नहीं पहुंचे हैं। कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत में होने वाली बैठकों में भाग लिया। अभी हादसों और घटनाओं में उनके प्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं।

एस्टीमेट बनाकर भेजने को कहा गया 
डीआरडीए के परियोजना निदेशक रामऔतार सिंह का कहना है कि सांसद निधि से विकास कार्य कराने के चारों प्रस्ताव ऑनलाइन मिले हैं। चुनाव जितने के बाद विकास कार्य कराने के लिए लिमिट जारी हो गई थी। संबंधित विभागों से एस्टीमेट व आगे की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया था।
 

Also Read

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बाबा हाजी शरीफ के उर्स पर चढ़वाई चादर... मुल्क में अमन-शांति की मांगी दुआ

16 Jan 2025 02:34 PM

कन्नौज 832वां उर्स: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बाबा हाजी शरीफ के उर्स पर चढ़वाई चादर... मुल्क में अमन-शांति की मांगी दुआ

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बाबा हाजी शरीफ के उर्स पर चढ़वाई चादर... मुल्क में अमन-शांति की मांगी दुआ और पढ़ें