Lucknow News : राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी की कलारीपयट्टू टीम तैयार, लखनऊ से शनिवार को होगी रवाना

 राष्ट्रीय खेलों के लिए यूपी की कलारीपयट्टू टीम तैयार, लखनऊ से शनिवार को होगी रवाना
UPT | यूपी की कलारीपयट्टू टीम।

Jan 24, 2025 23:55

उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए यूपी की कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में शनिवार को रवाना होगी।

Jan 24, 2025 23:55

Lucknow News : उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग के लिए यूपी की कलारीपयट्टू मार्शल आर्ट टीम में शनिवार को रवाना होगी। इससे पहले शुक्रवार को यूपी कलारीपयट्टू एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह ने चयनित खिला़ड़ियों को गोमती नगर आवास पर किट वितरित की। साथ ही राष्ट्रीय खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

हरिद्वार में इंडोर स्टेडियम में होगी प्रतियोगिता
एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने बताया कि प्रदेश की टीम में चयनित 14 खिलाड़ियों के लिए आईबीएसए स्पोर्ट्स अकादमी में 18 से 24 जनवरी तक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। टीम शनिवार को उत्तराखंड के लिए रवाना होगी और हरिद्वार के पुलिस लाइन इंडोर स्टेडियम में 28 से 30 जनवरी के बीच आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।

फाइनल टीम में शामिल खिलाड़ी
  • मानसी जायसवाल : चुवाडुकुल और तलवार ढाल
  • जयश्री यादव : मेयपट्ट
  • ज्योति: हाई किक (+5.3) और तलवार ढाल
  • समीक्षा सिंह : उर्मी ढाल और 60 किलोग्राम भार वर्ग फाइट
  • शिवांगी गौतम : हाई किक (-5.3) और उर्मी ढाल युगल
  • विष्णु चाहर और शाकिर : उर्मी ढाल (सहारनपुर)
  • साहिल वर्मा और सनी : तलवार ढाल युगल
  • सनी : हाई किक (-5.3)
  • नितेश यादव : फाइट (65 किलोग्राम भार वर्ग)
  • अनुपम सैनी : फाइट (80 किलोग्राम भार वर्ग) (सभी लखनऊ से)
  • सैयद अयूब अली : चुवाडुकुल (गोंडा)
  • प्रशांत सिंह : उर्मी प्रदर्शन (रायबरेली)
  • काजल साहू : फाइट (70 किलोग्राम भार वर्ग) (फर्रुखाबाद)

टीम कोच और मैनेजमेंट
  • प्रियंका अग्रवाल और वैभव कुमार (टीम कोच)
  • नितेश सिंह और मुस्तकीम अंसारी (टीम मैनेजर)

Also Read