अलीगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के सीटी स्कैन सेंटर में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। सुबह कर्मचारी जब सिटी स्कैन सेंटर का लॉक...
Aligarh News : सरकारी अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर में भीषण आग, मशीनें जलकर खाक
Apr 02, 2024 11:31
Apr 02, 2024 11:31
- सुबह सेंटर का ताला खोलने पर आग धधकने लगी
- पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है
सुबह सेंटर का ताला खोलने पर आग धधकने लगी
रामघाट रोड स्थिति पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डाक्टर एमके माथुर ने बताया कि सुबह स्वास्थ्यकर्मी जब सीटी स्कैन सेंटर का दरवाजा खोला, तभी सेंटर में आग धधकने की सूचना मिली। सीटी स्कैन सेंटर के अंदर कंप्यूटर, प्रिंटर और सीटी स्कैन मशीन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मौजूद थे। सीएमएस डॉक्टर एमके माथुर ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ ने सभी सिलेंडर इकट्ठे कर आग पर काबू पाया गया।
पहले भी लग चुकी है आग
आग लगने से पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में अफरा तफरी मच गई। मरीज भी परेशान होने लगे। बताया जा रहा है कि AC के स्टेबलाइजर में शार्ट सर्किट से आग लगी, जो पूरे सेंटर में फैल गई। एसीएम संजय मिश्रा ने बताया कि प्रिंटर मशीन, AC और सीटी स्कैन के बराबर में एक दूसरा कमरा है, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्टेबलाइजर से उठी चिंगारी से आग सेंटर में फैल गई। आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मरीज सुबह 8:00 बजे से ही आना शुरू होते हैं। इसलिए कोई हताहत नहीं है। सेंटर की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। इससे पहले भी चिकित्सालय में आग लगने की घटना हो चुकी है। एक बार फिर आग लगने की पुनरावृत्ति हुई है।
Also Read
13 Jan 2025 11:38 PM
अलीगढ़ में माता-पिता के सामने ही खेल - खेल में मासूल बच्ची पर खौलता दूध गिर गया, जिससे वह गंभीर झुलस गई। और पढ़ें