नोएडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर कैट-1 और कैट-3 उपकरण स्थापित किए जा चुके हैं। जिनसे कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की सटीक जानकारी प्रदान करते हैं।
Noida Airport Update : विमानों की लैंडिंग का रास्ता साफ, 30 नवंबर को यात्रियों को लेकर उड़ेंगे हवाई जहाज
Oct 18, 2024 13:27
Oct 18, 2024 13:27
बीच किंग एयर 360 ईआर के जरिए हुई जांच
नोएडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर कैट-1 और कैट-3 उपकरण स्थापित किए जा चुके हैं। जिनसे कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। इन उपकरणों का डीजीसीए द्वारा निरीक्षण भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। बीते 10 से 14 अक्टूबर तक भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एयरक्राफ्ट (बीच किंग एयर 360 ईआर) के जरिए आईएलएस और प्रिसिजन अप्रोच पाथ इंडिकेटर (पीएपीआई) की कई उड़ानों के दौरान जांच की। सभी नेविगेशन और रडार उपकरणों को पूरी तरह से सही पाया गया।
आईएलएस प्रणाली की भूमिका
आईएलएस एक रेडियो नेविगेशन सिस्टम है। जो विशेष रूप से कम दृश्यता की स्थिति में विमान को सुरक्षित लैंडिंग में सहायता करता है। इसमें दो मुख्य घटक होते हैं। जो लोकलाइजर और ग्लाइड पाथ एंटीना है। यह पायलट को सटीक दिशा और ऊंचाई की जानकारी प्रदान करते हैं। यह प्रणाली पायलटों को खराब मौसम और कम दृश्यता की स्थिति में भी सुरक्षित उतरने में सक्षम बनाती है।
ये भी पढ़ें : एक्शन मोड में नोएडा अथॉरिटी : चार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में लगाई रोक, डेवलपर्स को दी चेतावनी
कॉमर्शियल उड़ानें शुरू करने की तैयारी
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी कि 17 अप्रैल से कॉमर्शियल उड़ानें शुरू करने के लिए 90 दिन पहले सभी आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने होंगे। इस प्रक्रिया में देरी से उड़ानों की शुरुआत छह महीने तक टल सकती है। डीजीसीए को भेजी गई आईएलएस जांच की रिपोर्ट में कोई भी खामी या आपत्ति न होने के कारण प्रमाणपत्र जारी किया गया है, जिससे अब रनवे पर विमानों की लैंडिंग के परीक्षण की राह खुल गई है।
30 नवंबर को यात्रियों के साथ ट्रायल
15 नवंबर से 15 दिसंबर तक विभिन्न एयरलाइंस के खाली विमानों को रनवे पर उतारने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस दौरान 30 नवंबर को तीन प्रकार के एयरक्राफ्ट के साथ यात्रियों को भी शामिल किया जाएगा। 25 नवंबर तक डीजीसीए से कॉमर्शियल फ्लाइट ट्रायल के लिए अंतिम स्वीकृति प्राप्त करने की आवश्यकता होगी, जिसके बाद 30 नवंबर को यात्रियों और क्रू मेंबर के साथ ट्रायल फ्लाइट को अंजाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव के नामांकन आज से शुरू : एनडीए-इंडिया की लड़ाई को बसपा ने बनाया त्रिकोणीय, अखिलेश ने इस वजह से दिखाया बड़ा दिल
सीईओ का बयान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों की निगरानी कर रहे यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि आईएलएस सिस्टम की सफल जांच के बाद डीजीसीए से प्रमाणपत्र जारी किया गया है। जिससे 15 नवंबर से एक महीने तक रनवे पर ट्रायल शुरू हो सकेगा। हम 25 नवंबर तक कॉमर्शियल फ्लाइट के लिए अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। 30 नवंबर को क्रू मेंबर और यात्रियों के साथ ट्रायल किया जाएगा।
Also Read
22 Nov 2024 09:14 AM
पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से फर्जी आईपीएस अनिल कटियाल मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस आयुक्त ने भी उसे वरिष्ठ अधिकारी समझकर सम्मान दिया। जब वह जाने लगा तो उसने पुलिस आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। इसके बाद उनको शक हो गया। और पढ़ें