अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर पलवल-अलीगढ़ कट के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ।
Aligarh News : यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत
Jan 01, 2025 19:39
Jan 01, 2025 19:39
- तेज रफ्तार कार से हुआ हादसा
- कार का चालक मौके से फरार
तेज रफ्तार कार से हुआ हादसा
हादसा बुधवार हुआ जब युवक सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आती कार ने उसे रौंदते हुए रेलिंग पर चढ़ गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर मौजूद रोड पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात योगेश मिश्रा ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायल युवक को कैलाश हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था की। हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया ।
कार का चालक मौके से फरार
घटना की सूचना मिलते ही टप्पल थाना पुलिस और रोड पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना टप्पल के प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया था। युवक सड़क किनारे खड़ा था और उसे बचने का कोई मौका नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस कर रही है विधिक कार्रवाई
पुलिस मृतक की पहचान करने और उसके परिजनों को सूचित करने में जुटी है। थाना टप्पल पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट के संबंध में मामला दर्ज किया जा रहा है और विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, कार चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से जानकारी जुटाई जा रही है।
Also Read
4 Jan 2025 12:40 PM
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से जिओ फाइबर के मैनेजर के अपरहणकर्ताओं से हाथरस पुलिस और एसटीफ की मुरादाबाद में मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बदमाशों के चंगुल से... और पढ़ें