अलीगढ़ में समुदाय विशेष के युवक पर किशोरी से छेड़छाड़ और ठगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विशेष समुदाय के लड़के ने किशोरी को बहका कर घर से करीब तीन लाख रुपए और ज्वैलरी मंगवा ली।
Aligarh News : गैर समुदाय के युवक पर किशोरी को बहलाकर घर से रुपये मंगवाने का आरोप
Jun 12, 2024 01:03
Jun 12, 2024 01:03
- किशोरी का पीछा करता था
- किशोरी से मंगवाये रुपये और ज्वैलरी
- किशोरी की फोटो वायरल करने की धमकी देता था
किशोरी का पीछा करता था
थाना देहली गेट के खटीकान इलाके का रहने वाला चाहत पड़ोस की रहने वाली किशोरी का पीछा करता था और अपनी बातों में फंसाता था। किशोरी को बहका कर घर से रुपए मंगवाया । बताया जा रहा है कि युवक बालिग है और लड़की की उम्र 15 साल है। युवक पर आरोप है कि वह किशोरी को फुसला कर ले जाने की तैयारी में था।
किशोरी से मंगवाये रुपये और ज्वैलरी
युवक चाहत अक्सर किशोरी का पीछा करते हुए अपनी बातों के झांसे में ले लिया था और घर से 3 लाख रुपये, सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, अंगूठी आदि सामान किशोरी से मंगवाया। वही, चाहत कुरैशी को रेलवे रोड पर देकर घर वापस आ गई। घर पर जब पता चला कि रुपए और जेवर गायब है। वहीं, किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने रोते हुए घटना बताई।
किशोरी की फोटो वायरल करने की धमकी देता था
किशोरी ने बताया की चाहत स्कूल और ट्यूशन जाते समय पीछा करता था तथा कई बार छेड़खानी भी की। अपनी बातों में उलझा लिया और वही किशोरी को होटल ले जाने की कोशिश की, लेकिन किशोरी किसी तरह बच गई। तहरीर में यह भी कहा गया है कि चाहत फोटो वायरल करने की धमकी देता था। वहीं , घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय पांडे ने बताया कि थाने पर पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी कि उसकी नाबालिक बेटी द्वारा विशेष समुदाय के लड़के को कुछ रुपए दिए गए थे। पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना की गई। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
13 Jan 2025 11:38 PM
अलीगढ़ में माता-पिता के सामने ही खेल - खेल में मासूल बच्ची पर खौलता दूध गिर गया, जिससे वह गंभीर झुलस गई। और पढ़ें