बस्ती में दर्दनाक सड़क हादसा : दो ट्रकों समेत 4 वाहनों में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा 

दो ट्रकों समेत 4 वाहनों में भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा 
UPT | बस्ती।

Nov 29, 2024 02:25

सबदेइया गांव के पास अचानक ट्रक तेजी से आया और उसकी कार में टक्कर मार दिया। कार सड़क के किनारे जाकर पलट गई। तभी वह ट्रक दूसरी लेन में जा रहे एक दूसरे ट्रक से जा टकराया। एक अन्य कार व बाइक भी पीछे से जा टकराई।

Nov 29, 2024 02:25

Basti News : बस्ती में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन पर पुरानी बस्ती क्षेत्र के सबदेइया कला गांव के पास शाम को करीब चार बजे दो ट्रकों समेत 4 वाहनों में जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार समेत 12 लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा 
क्रेन की मदद से घायलों को वाहनों से निकाला जा सका। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों की शिनाख्त काबिल चौधरी निवासी शेरनगर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर और शिवबरन पुत्र सतगुरु निवासी रानीपुरवा, थाना महराजंगज, जिला राय बरेली के रूप में की गई। जानकारी के मुताबिक शाम करीब चार बजे गोरखपुर के सहजनवां के मोहराबारी गांव में बस्ती के एक हॉस्पिटल की तरफ से नेत्र जांच शिविर लगी हुई थी। जिसमें सात मरीजों को आपॅरेशन के लिए कार से बस्ती लाया जा रहा था। गाड़ी में चालक और एक डॉक्टर भी बैठे थे। नगर थानाक्षेत्र के कुरहा पट्टी दरियाव निवासी चालक संदीप कुमार ने बताया कि उसे लेकर कुल नौ लोग कार में सवार थे।

हादसे में 12 लोग हुए घायल
सबदेइया गांव के पास अचानक ट्रक तेजी से आया और उसकी कार में टक्कर मार दिया। कार सड़क के किनारे जाकर पलट गई। तभी वह ट्रक दूसरी लेन में जा रहे एक दूसरे ट्रक से जा टकराया। एक अन्य कार व बाइक भी पीछे से जा टकराई। दोनों कार और बुलेट सवार समेत 12 लोग घायल हो गए। दोनों ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसमें सवार चालक व खलासी अंदर ही फंस गए। ट्रक में फंसे एक ट्रक मालिक व चालक की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक ट्रक मालिक खुद अपनी गाड़ी चला रहा था। पुलिस उनके परिवार वालों से संपर्क करने के प्रयास में जुटी है। एक-एक करके पांच वाहनों की टक्कर होने के बाद फोरलेन पर अफरातफरी मच गई। काफी देर तक एक लेन में यातायात बाधित हो गया। आसपास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई। घटना के तत्काल बाद कई तरह की अफवाह उड़ने लगी।

कार में फंसे लोगों को क्रेन से निकाला गया 
स्थानीय लोग कई लोगों की मौत होने की बात करने लगे। सूचना पर सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, एसओ महेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उस समय तक ट्रक चालकों के अलावा कार में सवार लोग भी फंसे हुए थे। क्रेन मंगवाकर सभी को बाहर निकाला गया। 

Also Read