National Voters Day:  अलीगढ़ में शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई गई शपथ 

 अलीगढ़ में शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई गई शपथ 
Uttar Pradesh Times | जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।

Jan 24, 2024 16:58

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को कलेक्ट्रेट अधिकारियों व कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं शासकीय कार्यालयों में भी शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई। 

Jan 24, 2024 16:58

Short Highlights
  • जिलाधिकारी ने कहा, धार्मिक आयोजनों की तरह राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें 
  • अधिकारियों और कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान करने की दिलाई शपथ
Aligarh News : धार्मिक आयोजनों की तरह राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा, 'हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और इसकी मर्यादा में रहते हुए निर्भीक होकर धर्म का पालन करेंगे। स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।'

मतदान के महत्व को समझना चाहिए 
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जिलाधिकारी इद्र विक्रम सिंह ने कहा कि जिस तरह से हम धार्मिक आयोजनों को मनाते हैं, उसी तरह से हमें राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। हम सभी को सोई हुई चेतना जागृत करने के लिए समूह में मतदान के लिए विस्तृत रूप से बात कर मतदान के महत्व को समझाएं। जिले में जो भी बूथ बनाए गये हैं, उनके बूथ सेवकों द्वारा मतदान जागरूकता के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने स्कूलों कॉलेजों में अध्यापक एवं अभिभावकों के बीच भी मतदाता जागरूकता बैठक करने की बात कही। उन्होंने कहा कि औद्योगिक संगठनों को भी नियोक्ताओं के माध्यम से इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों एवं कामगारों को मतदान के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया जाना चाहिए।

कार्यक्रमों के जरिए जागरूक करें
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने विकास भवन के गांधी सभागार में मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में कार्यक्रमों के जरिए मतदाता जागरूकता के लिए समझाया जाए और उन्हें शपथ दिलाई जाए। इस कार्य को जन आन्दोलन के रूप में करें। इसके साथ ही जिले भर के सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। 

Also Read

बेकाबू ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा...

10 Jan 2025 03:31 PM

हाथरस Hathras News : बेकाबू ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा...

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में ट्रैक्टर ट्राली में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर चालक पुलिया से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की... और पढ़ें