Aligarh News : डीएम ने ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने की प्रगति पर जताया असंतोष, जुलाई से ही डिजिटल पत्रावलियां होनी है संचालित  

डीएम ने ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने की प्रगति पर जताया असंतोष, जुलाई से ही डिजिटल पत्रावलियां होनी है संचालित  
UPT | ई -ऑफिस प्रणाली लागू करने के लिए जिलाधिकारी ने ली मीटिंग

Jul 04, 2024 23:13

जिलाधिकारी कार्यालय अब पेपरलैस होगा। इसके लिए तैयारियां शुरु कर ली गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में ई -ऑफिस प्रणाली लागू किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गई ।

Jul 04, 2024 23:13

Short Highlights
  • ई -ऑफिस प्रणाली लागू करने की प्रगति पर जताया असंतोष
  • जुलाई से ही सभी पत्रावलियां ई-ऑफिस माध्यम से होंगी तैयार
Aligarh News : जिलाधिकारी कार्यालय अब पेपरलैस होगा। इसके लिए तैयारियां शुरु कर ली गई है। गुरुवार को जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में ई -ऑफिस प्रणाली लागू किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा की गई । जिलाधिकारी ने कहा कि ई-ऑफिस सरकारी कार्यालयों में सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कामकाज करने का माध्यम है। 

ई -ऑफिस प्रणाली लागू करने की प्रगति पर जताया असंतोष
उन्होंने विभागों द्वारा की गई अब की प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि अधिकारी कर्मचारी सभी कार्यवाहियों जैसे डिजिटल सिग्नेचर एवं वर्कफ्लो तैयार करना इत्यादि को पूरा करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप पत्रावलियों का परिचालन ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से करें। उन्होंने बताया कि ई-ऑफिस को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य कार्यालयों को पेपरलैस बनाते हुए शासकीय कार्यों को गति प्रदान करना है। ई-ऑफिस में किसी भी समय निर्धारित दस्तावेज को खोलकर देखा जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जल्दी से प्रक्रिया पूरी कर ली जाएं, ताकि प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकें । 

जुलाई से ही सभी पत्रावलियां ई-ऑफिस माध्यम से होंगी तैयार
 एडीएम न्यायिक, नोडल अधिकारी ई-ऑफिस अखिलेश कुमार ने बैठक में उपस्थित आये अधिकारियों को ई-आफिस संचालन, क्रियान्वयन एवं अब तक की प्रगति के बारे में बताया । माह जुलाई से ही सभी पत्रावलियों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य व्यवहारित करना होगा।  ईडीएम मनोज राजपूत ने बताया कि ई-ऑफिस के लिए अधिकारी कर्मचारी के डिजिटल सिग्नेचर, एनआईसी की मेल आईडी और वीपीएन फॉर्म की मदद से सुरक्षित नेटवर्क की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि कलक्ट्रेट में 49 के सापेक्ष 31 ने डिजिटल सिग्नेचर के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण की है । राजस्व विभाग द्वारा 84 अधिकारियों कर्मचारियों के सापेक्ष 46 एनआईसी आईडी बन चुकी हैं। 

Also Read

अधिवक्ता को धमकाने का नया मामला दर्ज, जेल में बंद लोगों ने दी थी धमकी

6 Oct 2024 08:02 PM

कासगंज बहुचर्चित मोहिनी हत्याकांड में अब नया मोड़: अधिवक्ता को धमकाने का नया मामला दर्ज, जेल में बंद लोगों ने दी थी धमकी

चर्चित मोहिनी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में जेल में बंद हत्यारोपी अधिवक्ता और तीन अन्य नामजद अधिवक्ताओं पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप दर्ज किया गया है। और पढ़ें